Shahpura News: विधायक लालाराम बैरवा ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2066805

Shahpura News: विधायक लालाराम बैरवा ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Rajasthan News: शाहपुर शहरी क्षेत्र में बीते दिन यानी गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर, सांसद और स्थानीय विधायक ने कार्यक्रम में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Shahpura News: विधायक लालाराम बैरवा ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Shahpura News: आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ने और उनके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शाहपुरा जिले की ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्र में लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 18 जनवरी 2024, गुरुवार को शाहपुरा के शहरी क्षेत्र में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में सांसद सुभाष बहेडिया , विधायक लालाराम बैरवा और जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा भी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 

आमजन से बीमा योजनाओं में जुड़ने का किया अनुरोध 
निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा ने आमजन को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत करवाया. साथ ही बीमा योजनाओं में परिवार और स्वयं की सुरक्षा के लिए जुड़ने का अनुरोध किया. इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे हेल्थ चेकअप के बारे में भी जानकारी ली. इस मौके पर एसडीएम राजकेश मीणा, सी एम एच ओ घनश्याम चावला सहित विभिन्न आधिकारी व जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे. 

कैंप आयोजन से पहले क्षेत्र में प्रमुखता से हो प्रचार-प्रसार
जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने कैंप में मौजूद महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण किया और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रचार प्रसार की सामग्री भी लोगों को वितरित की. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों द्वारा आमजन को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंप आयोजन से पहले क्षेत्र में प्रमुखता से प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके. साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया जाए.

ये भी पढ़ें-  Sikar News: धोद पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, आमजन की समस्याओं पर हुई चर्चा

Trending news