Dholpur News: धौलपुर शहर के नगर परिषद सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह 2024 कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके साथ ही जिले में आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय कार्यक्रमों का समापन भी आयोजित किया गया था. इस दौरान मयूरी विशेष विद्यालय की छात्राओं ने ओ री चिरैया गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बना रहा. मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का संयोजन जेंडर स्पेशलिस्ट कनुप्रिया कौशिक और मंच का संचालन सहायक लेखा अधिकारी मांगीलाल आर्य ने किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि वर्तमान में बालिकाएं और महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. अंतरिक्ष, सैनिक, पायलट आदि सभी क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना रही हैं. जिला कलेक्टर ने बेटी पढ़ाओ के मार्ग में बाल विवाह को बड़ी बाधा बताते हुए शिक्षा विभाग, स्थानीय स्वशासन और पंचायती राज विभाग को केवल शपथ पत्र के आधार पर बिना जांच पड़ताल के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र ना बनाए जाने के सख्त निर्देश भी दिए, ताकि जाली दस्तावेजों से किसी बालिका का कम उम्र में विवाह न करवाया जा सके. 


बालिकाओं ने दी मनोहर प्रस्तुति
रा.उ.प्रा.वि. उमरारा एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए. इसके बाद बालिका भव्या दीक्षित, आदिति पाठक, कृष्णा कुमारी आदि ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका दिल जीत लिया. सभी सहभागियों को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का स्टीकर संदेश युक्त पानी की बोतलों का वितरण किया गया. इसके बाद पुलिस विभाग से पधारी हेड कांस्टेबल लतेश ने अपने दल के साथ बालिकाओं को किसी आपातकालीन स्थिति में स्वयं अपनी रक्षा करने के लिए सक्षम बनने के विषय में जानकारी दी. 


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौम्पियन्स को किया गया सम्मानित
हमारी बेटी, हमारा गौरव की थीम पर शिक्षा, खेल, सामुदायिक गतिशीलता और समाज कल्याण में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली 18 वर्ष से छोटी आयु की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौम्पियन्स के रुप में सभी छह उपखण्डों से उपखण्डाधिकारियों द्वारा प्रस्तावित 12 बालिकाओं को सम्मानित किया गया. इनमें मोनिका पुत्री मोहनप्रकाश निवासी सिकरौदा, मेनका पुत्री मोहन निवासी मछरिया, दिव्यांशी पुत्री कमलकिशोर शर्मा निवासी धौलपुर, चाहत चौधरी पुत्री जगन सिंह निवासी धौलपुर, लक्की पुत्री बनवारी निवासी सरमथुरा, अलीना पुत्री आसिफ निवाड़ी सरमथुरा, कल्पना पुत्री रामप्रकाश निवासी खपरेला, प्रिया पुत्री बृजेश दुबे निवासी बसईनवाब, शिखा पुत्री किंगपाल निवासी मूढ़ीक, मरजीना पुत्री दिनेश निवासी बांसरई, अनुष्का यदुवंशी पुत्री श्यामसुंदर निवासी बाड़ी और काजल कुमारी पुत्री गोपाल निवासी बाड़ी को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया. 


ये भी पढ़ें- सांसद कस्वां ने किया रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास, 2025 में पूरा होगा निर्माण कार्य