Dholpur News: बसई डांग थाना क्षेत्र के कस्बा नगर पंचायत के गांव भगतपुरा में चंबल नदी में पशुओं के साथ नहाने गए पशुपालक पर मगरमच्छ ने जानलेवा हमला कर दिया. मगरमच्छ एवं पशु पालक की आधे घंटे तक जमकर लड़ाई चली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पशुपालक की चीख-पुकार सुनकर अन्य पशुपालक मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मगरमच्छ को पत्थर एवं डंडे मार कर पशुपालक को मुक्त कराया. गंभीर अवस्था में घायल पशुपालक को परिजनों ने धौलपुर शहर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया.


यह भी पढ़ें- बुजुर्ग की हत्या के मामले में दंपती-बेटा गिरफ्तार, घर में घुसकर लाठी से किया था हमला


 


परिजनों ने बताया 45 वर्षीय करवा पुत्र नत्था सिंह जंगल में पशुओं को चराने गया था. पशुओँ चराते समय पानी पिलाने पास चंबल नदी में ले गया. पशु चंबल नदी में पानी पीने लगे. इसी दौरान पशुपालक गुरु पूर्णिमा होने के अवसर पर पर्व लेने के उद्देश्य से चंबल नदी में उतर गया. इसी दौरान घात लगाकर विशाल मगरमच्छ ने पशुपालक पर हमला कर दिया. मगरमच्छ ने किसान के एक पैर को जकड़ लिया. मगरमच्छ और किसान में पानी में ही जंग छिड़ गई. करीब आधे घंटे तक दोनों में जमकर फाइट देखी गई. मगरमच्छ ने पशुपालक के एक पैर एवं एक हाथ को बुरी तरह से घायल कर दिया. 


मदद के लिए दौड़े लोग
पशुपालक की चीख-पकार सुनकर अन्य पशुपालक मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने साहस का परिचय देते हुए मगरमच्छ को पत्थर एवं डंडे मार कर किसान को मुक्त कराया. गंभीर अवस्था में घायल पशुपालक को परिजनों ने शहर के दर्शन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. 


क्या कहना है डॉक्टर का
डॉक्टर मनोज त्यागी ने बताया पशुपालक का एक पैर और हाथ गंभीर रूप से डैमेज हुआ है. पैर की नस पूरी तरह से कट चुकी है. उन्होंने बताया कि नसों को जोड़कर ऑपरेशन सफल करने का प्रयास किया है. फिलहाल पशुपालक का उपचार किया जा रहा है. 


क्या है पुलिस का कहना
घटना को लेकर बसई डांग थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया पशुपालक पर चंबल नदी में मगरमच्छ द्वारा हमले की खबर प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है. घायल को धौलपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.