धौलपुर: शहर के भामतीपुरा स्थित अस्पताल कर्मचारी के घर में घुसकर करीब पांच दिन पूर्व हुई नकबजनी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों से पुलिस चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बदमाशों ने नकबजनी की वारदात को दिया अंजाम


कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि 18 और 19 अगस्त की मध्य रात्रि को अस्पताल के रिटायर्ड कर्मचारी भरोसी पुत्र मुन्ना के घर कुछ बदमाशों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था.


जिस वारदात में बदमाश करीब 3 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषणों को पार कर ले गए थे. मामले की जांच कर रहे रेल चौकी प्रभारी मोहन मीणा को तकनीकी साक्ष्यों से पता चला कि नकबजनी की वारदात को पीड़ित भरोसी के पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ उसके साथियों ने अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों से मिली जानकारी के बाद वारदात में शामिल दो बदमाश राजकुमार पुत्र गोपी निवासी पुराना शहर और अमर पुत्र पप्पू निवासी भामतीपुरा के जेल रोड पर होने की सूचना मिली. जिस सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. 


 


थाना प्रभारी ने बताया कि नकबजनी में शामिल एक बदमाश अमर पीड़ित के पड़ोस में रहता है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद माल की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे. वही वारदात में शामिल दूसरे बदमाशों की भी पहचान कर ली गई है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


सुरक्षित लैंड हो जाती कल्पना चावला, जानिए चंद मिनटों में ऐसा क्या हुआ?


राजस्थान से बहती है भारत की सबसे छोटी नदी, जानिए कितनी है लंबाई


चांदी ही चांदी: गेम खेलने की निकली नौकरी, 3 लाख से ज्यादा हफ्ते का मिलेगा पेमेंट


चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी!