Dholpur News: धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव रजौरा खुर्द के पास 50 साल के अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर सीओ विजय कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी सहीराम यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल का मौका मुआयना कर लाश को कब्जे में लेकर सैपऊ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना को लेकर मृतक के पुत्र शेर सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को उसके पिता 50 वर्षीय लखन दास पुत्र दुर्ग सिंह को उनका दोस्त बटुआ पुत्र रघुवीर निवासी कोड पुरा लगन टीके में शामिल होने की कह कर बुला कर साथ ले गया था. 26 अप्रैल को जब पिता घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. 


यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM नरेंद्र मोदी को कहा सांप तो सतीश पूनिया ने दिया यह जवाब


परिजनों ने लखन दास की आस-पास के गांव में तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लग सका. मृतक के पुत्र शेर सिंह ने बताया 27 अप्रैल दोपहर को पिता के दोस्त बटुआ ने ही खेत की गूल के अंदर डेडबॉडी पड़ी होने की सूचना दी थी. परिजनों ने मौके पर देखा तो लखन दास का शव पड़ा हुआ था. आरोप लगाते हुए कहा कि बटुआ ने पिता की हत्या की है. परिजनों ने बताया मृतक खेतों पर ही अधिकांश रहता था. परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- उदयपुर में छापेमारी के लिए गई पुलिस पर रणीया गैंग का हमला, SHO समेत 7 जवान घायल


क्या कहना है सीओ विजय कुमार सिंह का
सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की लाश मिली है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद मृतक की हत्या हुई है या अन्य कोई मामला है. इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.