Dholpur: गुर्जर थाना पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई,हजारों रुपए के इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
Dholpur news: धौलपुर जिले की सोने का गुर्जर थाना पुलिस ने दो अलग अलग बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थान से 10- 10 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया .जहां से वह कहीं भागने की फिराक में था.
Dholpur news: धौलपुर जिले की सोने का गुर्जर थाना पुलिस ने दो अलग अलग बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थान से 10- 10 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया . इनामी बदमाशों पर पुलिस पर फायरिंग सहित कई मामले पंजीकृत थे फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर उनके अन्य साथियों के ठिकाने के बारे में पूछताछ करने में लगी हुई है.
झोर वाली माता के मन्दिर के पास से गिरफ्तार
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के डांग क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देने वाले और वर्तमान आतंक के पर्याय बन 10 हजार के ईनामी बदमाश सुरेंद्र गुर्जर को पुलिस ने धौलपुर के झोर वाली माता के मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया था. गिरफ्त में आए इनामी बदमाश सुरेंद्र गुर्जर के बाद पुलिस ने लगातार दूसरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सुरेंद्र के भतीजे और गैंग के सक्रिय सदस्य दस हजार के इनामी बदमाश भूरीसिंह को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भूरीसिंह को मुखबिर की सूचना पर डांग के गजपुरा चौराहे के पास के पास से दबोचा है. जहां से वह कहीं भागने की फिराक में था.
सोने का गुर्जा थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बदमाश को जरिए मुखबिर तंत्र सूचना मिलने पर डांग के गजपुरा चौराहे के पास से गिरफ्त में लिया है.
बसई डांग पुलिस पर बदमाशो ने की थी फायरिंग
बदमाश सुरेंद्र गुर्जर और भूरी गुर्जर के साथ कुछ अन्य बदमाशो ने विगत चार जनवरी को डांग क्षेत्र में भगतपुरा के पास मोहनजूं मंदिर पर बसई डांग थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान जाने रोके जाने पर फायरिंग की थी और अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गए थे. आरोपी बदमाश भूरी सिंह गुर्जर पुत्र केशव गुर्जर (24 वर्ष) डांग के जनकपुर,गांगोली का निवासी है.
जिस पर एसपी धौलपुर द्वारा दस हजार का इनाम घोषित है. आरोपी के खिलाफ थाने पर दर्ज मामले में धारा 147,148,149,332,353, 307 आईपीसी और 11 आरडीए एक्ट मैं कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में एसएचओ शैलेंद्र सिंह के साथ कांस्टेबल परशुराम,जितेंद्र,सत्येंद्र और हरिओम का विशेष सहयोग रहा है.
भूरी सिंह पर जानलेवा हमले के साथ फॉरेस्ट स्टेट के साथ मामले दर्ज
सोने का गुर्जा एसएचओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाश भूरी सिंह पर पुलिस पर जानलेवा हमले के साथ फॉरेस्ट एक्ट के सात मामले दर्ज हैं. जिनको लेकर बदमाश भूरी सिंह से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें:जल सुरक्षा योजना के तहत प्रशिक्षण का हुआ आयोजन,महत्वपूर्ण पहलुओं पर हुई चर्चा