Dholpur News: धौलपुर जिले के एनएच 123 पर तसीमों गांव के ग्रामीणों ने पानी की किल्लत से परेशान होकर जाम लगा दिया. जिसकी सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. इसी दौरान भरतपुर जाते वक्त नदबई विधायक जोगेंद्र सिंह अवानाम जाम में फंसे उन्होने फोन पर जलदाय विभाग के आधिकारी से बात कर समस्या का तुरंत समाधान करने की बात की तथा ग्रामीण महिला एवं पुरुषों से समझाइश कर जाम को खुलवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः   प्रतापगढ़ में शराबी एंबुलेंस ड्रइवर का हाईवोल्टेज ड्रामा, गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में लगाया 1 घंटा


  वर्षों से है पानी की किल्लत 
ग्रामीणों ने बताया तसीमो गांव में विगत कई वर्षों से पानी की किल्लत देखी जा रही है. गांव की जाटव बस्ती में पानी की समस्या अधिक गहरा गई है. गर्मी का सीजन शुरू होने पर पेयजल समस्या अधिक विकराल रूप ले चुकी है. बूंद बूंद पानी के लिए महिला और बच्चों को भटकना पड़ रहा है. निजी पंपसेट एवं नलकूप में खारा पानी होने की वजह से समस्या ग्रामीणों के लिए नासूर बन गई है. ग्रामीण महिलाओं ने बताया पानी की किल्लत को लेकर कई मर्तबा जिला प्रशासन, राजनेता और मंत्रियों को भी लिखित में शिकायत पत्र देखर अवगत करा दिया गया.


टैंकरों के माध्यम से पानी को खरीदना पड़ता है


ग्रामीणों ने बताया टैंकरों के माध्यम से पानी को खरीदना पड़ता है 3 से 5 किलोमीटर का सफर तय कर पैदल एवं निजी वाहनों से पानी की एक-एक बूंद के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पानी के अभाव में उनका जीवन नारकीय बन गया है.ग्रामीणों के रोजगार का साधन मबेशी पालन पर भी पानी की समस्या की बदौलत संकट गहरा गया है. को आक्रोशित पुरूष एवं महिलाओं का गुस्सा प्रशासन पर फूट गया.
जिसके बाद नेशनल हाईवे 123 पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो हाथ पैर फूल गए उधर धौलपुर से भरतपुर जाते वक्त देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर अवाना भी जाम में फंसे जिसपर अवाना ने ग्रामीणों से समझाइश कर आश्वासन देकर जाम को खुलवा दिया


पहले भी आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं ग्रामीण


तसीमों गांव के जाटव बस्ती के लोग पूर्व में भी प्रशासन और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं. कई मर्तबा ग्रामीणों ने पानी की समस्या से परेशान होकर हाईवे को जाम किया है. लेकिन प्रशासन और सरकार ने ग्रामीणों को समस्या से निजात नहीं दिलाई है. ग्रामीणों ने बताया सोमवार को जाम लगने के बाद पुलिस और प्रशासन की समझाइस के बाद जाम को खोल दिया गया है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है अगर प्रशासन ने पेयजल समस्या से निजात नहीं दिलाई तो जिम्मेदारों का घेराव कर कलेक्ट्रेट पर आंदोलन किया जाएगा.


जोगिंदर अवाना भी फंसे जाम में


एनएच 123 तसीमों के ग्रामीणों द्वारा जैसे जाम लगाया उसके बाद नदबई विधायक जोगिंदर अवाना भरतपुर जा रहे थे जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उनका घेराव कर दिया विधायक जोगिंदर अवाना ने फोन पर धौलपुर विधायक प्रतिनिधि से बात की इसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियो को समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए बोला ग्रामीणों से समझाइश कर जाम को खुलवाया.


यह भी पढ़ेंः   Tonk News मेहंदवास पुलिस थाने के जवानों ने सफाईकर्मी की बेटी का भरा मयरा, खुशी से नम हुई आंखें