Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी उपखंड के देश में स्मार्ट विलेज के नाम से पहचान बना चुका सबसे छोटे जिले धौलपुर के बाड़ी तहसील का गांव धनौरा अन्य गांवों के लिए प्रेरणा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा पर्दा हटाओ अभियान चलाया गया. इसी क्रम में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने गांव का दौरा कर ग्रामीण जागरूकता चौपाल का आयोजन किया. जिसमें ना केवल गांव के नागरिकों ने बल्कि महिलाओं और बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इसी अवसर पर 31 मई को सेवा निवृत्त हो रहे जिला कलेक्टर का ग्रामवासियों ने बड़ी गर्मजोशी अभिनंदन कर स्वागत किया.


यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी, रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान 


जिला कलेक्टर ने गांव के युवाओं से बातचीत की और लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्मार्ट विलेज धनौरा की स्मार्ट लाइब्रेरी के लिए किताबें भेंट की और संबोधित कहा कि जरूरत पड़ने पर गांव के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए मैं आगे भी किताबों सहित अन्य मदद को तैयार रहूंगा.


उन्होंने सोच बदलो गांव बदलो टीम के संस्थापक आईआरएस अधिकारी डॉ सत्यपाल मीणा की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में ऐसे बिरले ही पैदा होते है जो समाज के भले के बारे में सोचते है. उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि धन्य है वो माता पिता जिन्होंने सत्यपाल जैसे बेटे को जन्म दिया. उन्होंने सोच बदलो गांव बदलो टीम व धनौरा ग्राम विकास समिति की सराहना करते हुए कहा कि आईआरएस अधिकारी सत्यपाल मीणा की पहल पर ग्रामवासियों ने एकजुटता दिखाई और वर्षों से विवादित खेल मैदान की भूमि का सीमांकन हो पाया.


गांव वासियों के सहयोग से अपने अपने ट्रैक्टर ,जेसीबी व श्रमदान की बदौलत लगभग 6 बीघा से अधिक भूमि पर खेल मैदान स्टेडियम के रूप में स्थापित होगा. जिसका लाभ गांव के साथ साथ आसपास के गांवों के युवाओं को मिलेगा.


उन्होंने गांव की एकजुटता और आपसी तालमेल प्रेमभाव को सराहा.उन्होंने कहा कि आईपी गोलबल उड़ान प्रोजेक्ट के अंतर्गत किशोर किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का जिला स्तरीय आगाज भी इसी गांव से हुआ जो समूचे देश में अनुकरणीय पहल साबित हुई.


उन्होंने इस अवसर पर कोरोनाकाल, बाढ़ के हालातों से निजात,रीट परीक्षा का सफल आयोजन में आमजन की भूमिका,बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण ,जन कल्याणकारी योजनाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. 


Report- Bhanu Sharma