धौलपुर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार देर शाम धौलपुर पहुंच गई. हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंची वसुंधरा राजे का उनके समर्थकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान जिला संगठन पदाधिकारी दिखाई नही दिए. पूर्व सीएम का निजी कार्यक्रम बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार देर शाम हेलीकॉप्टर द्वारा धौलपुर पहुंच गई. पुलिस लाइन पर एसपी धर्मेंद्र सिंह समेत प्रशासन के अधिकारी व भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की. वसुंधरा उनका धौलपुर का निजी कार्यक्रम है. अष्टमी अर्थात 4 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के पीतांबरा पीठ पूजा अर्चना करने जाएंगी. परिवार के साथ उनका पूजा अर्चना का कार्यक्रम रहेगा. इस दौरान निजी निवास राज निवास पैलेस पर समर्थकों से मुलाकात भी कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले के राजनीतिक हालातों का भी फीडबैक लेगी.


आपको बता दें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के धौलपुर पहुंचने पर सिर्फ उनके समर्थक ही मौजूद रहे. इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा समेत तमाम संगठन के पदाधिकारी अगवानी करने नहीं पहुंचे. फिर एक बार भाजपा में दो फाड़ देखी गई.


Reporter- Bhanu Sharma


यह भी पढ़ें..


तो क्या राजस्थान में नहीं बदल रहा मुख्यमंत्री! गहलोत ने कहा- मेरे हर बयान के होते हैं मायन


गहलोत जिंदाबाद के लगे नारे, तो तमतमाए नेता प्रतिपक्ष कार्यक्रम छोड़ निकले, कहा- यहां सियायत ठीक नहीं