Dholpur: सभापति खुशबू सिंह ने चंबल सफारी बोट पशु एंबुलेंस का किया उद्घाटन
धौलपुर की नगर परिषद की ओर से चंबल सफारी बोट का विधिवत उद्घाटन किया गया. इससे पूर्व पशु एंबुलेंस, रोड स्वीपर मशीन एवं स्काई लिफ्टर मशीन का उद्घाटन नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह एवं नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने किया.
Dholpur: राजस्थान के धौलपुर की नगर परिषद की ओर से चंबल सफारी बोट का विधिवत उद्घाटन किया गया. इससे पूर्व पशु एंबुलेंस, रोड स्वीपर मशीन एवं स्काई लिफ्टर मशीन का उद्घाटन नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह एवं नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने किया. वहीं, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह एवं नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने पूजा-अर्चना की.
सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि धौलपुर चंबल सफारी का आनंद ही कुछ अलग है, पर्यटक स्थलों में चंबल सफारी सबसे अलग ही पहचान रखती है. सभापति सिंह ने कहा कि धौलपुर जिले में पर्यटक स्थलों की भरमार है. धौलपुर का नाम पर्यटन स्थल के मानचित्र पर चंबल सफारी से भी है. नगर परिषद की ये कोशिश है कि धौलपुर जिले को पर्यटन के मानचित्र पर हर तरह से उभारा जाए.
वहीं, नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने कहा कि नगर परिषद और भी कुछ आगे कार्य ऐसे करेगी, जिससे सैलानी अधिक से अधिक आकर्षित होंगे. इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच चंबल सफारी के लिए नाव को चंबल में उतारा गया और सभी ने नाव में बैठकर सफारी का आनंद लिया.
इससे पहले केंद्र सरकार नीति आयोग जिला आशांवित योजना के अंतर्गत पशु एंबुलेंस, राज्य सरकार से रोड स्वीपर मशीन एवं नगर परिषद द्वारा क्रय की गई स्काई लिफ्टर मशीन का उद्घाटन कार्यवाहक कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह एवं नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने किया. कार्यवाहक कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि जो नई मशीनें आयी हैं. उनसे शहरवासियों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए जो एंबुलेंस आई है, वह काबिले तारीफ है इससे उन पशुओं को काफी लाभ मिलेगा.
सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि परिषद में नई मशीनों में इजाफा हो गया है. इससे शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए जो एंबुलेंस आई है वह पुण्य का कार्य है. रोड स्वीपर मशीन एवं स्काई लिफ्टर मशीन से परिषद के साथ-साथ आमजन को भी काफी राहत मिलेगी. इस मौके पर पार्षदगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे.
Reporter- Bhanu Sharma
यह भी पढ़ेंः Udaipur: कोटड़ा जेल के कैदी ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- लाठी-डंडे से की पिटाई
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें