Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र की सैपऊ थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने ग्राम गुर्जर झोंपडी मढा के पास संयुक्त कार्यवाही करते हुए पिछले 3 साल से फरार चल रहे 3 भगौडा ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थाना प्रभारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में जिलेवार में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने वह अपराधियों को पकड़ने को लेकर अभियान चला रखा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उस अभियान के अंतर्गत सेपउ थाना पुलिस को गांव मढ़ा के पास गुर्जर झोपड़ी के रास्ते पर तीन व्यक्ति दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगे, जिनको पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. साथ ही नाम पते पूछे तो एक व्यक्ति ने अपना नाम बलवीर पुत्र पंचमसिंह गुर्जर उम्र 40 साल, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संतोषी पुत्र गिरन्द गुर्जर उम्र 45 साल और तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामदास पुत्र हरिचन्द गुर्जर उर्फ हरचरन उम्र 35 साल बताया. सभी आरोपी गांव भगतपुरा मजरा कस्बा नगर थाना बसईडांग धौलपुर के निवासी है. वाछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में उक्त तीनों भगौडा 500-500 रुपये के ईनामी बदमाशी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है.


Reporter: Bhanu Sharma


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली