Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बसई डांग थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1-1 हजार रुपये के 4 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सरमथुरा थाना क्षेत्र स्थित महाकाल मंदिर के पास दबिश देकर गिरफ्तार किए गए चारों बदमाश हत्या के प्रयास के मामले में 10 महीने से फरार चल रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसईडांग थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि धौलपुर जिले में पुलिस अधीक्षक नारायण टॉगस के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में वांछित अपराधियों बदमाशों अवैध बजरी परिवहन रोकने और जुआं सट्टा आदि पर अंकुश लगाने के साथ अवांछित गतिविधियों को रोकने को लेकर एक अभियान चलाया जा रखा है.


फरार चल रहे थे 4 आरोपी 
अभियान के अंतर्गत 10 महीने पहले बसई डांग थाना क्षेत्र के सुख सिंह का पुरा गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े में एक युवक जानलेवा हमले का शिकार हो गया. इस मामले में कुछ आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि 4 आरोपी फरार चल रहे थे. इन पर SP धौलपुर ने 1-1 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.


थाना प्रभारी ने दी यह सूचना
थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे चारों आरोपी रामबरन, राम गणेश, भूरा और बंटी गुर्जर झिरी रोड स्थित महाकाल मंदिर के पास बैठे हुए हैं. सूचना पर थाने से एक टीम का गठन कर मौके पर रवाना की गई. पुलिस ने दबिश देकर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.


Reporter- Bhanu Sharma


 


यह भी पढ़ें- ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!


यह भी पढ़ेंलंबे समय की बीमारियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा! तुरंत करके देखें ये चार उपाय


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.