Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के धौलपुर 19 अप्रैल को करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से बोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी द्वारा आखिरी प्रशिक्षण देकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि जिले के धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी एवं राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान दल 932 हैं, जिनमें 32 महिला मतदान दल 32 एवं 4 दिव्यांगजन प्रबंधित मतदान दल एवं 40 वर्ष से कम आयु के पोलिंग ऑफिसर (यूथिंग मैनेज्ड पोलिंग बूथ) वाले 32 मतदान बूथ एवं 864 सामान्य पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 


जिलेभर में कुल मतदाता 8 लाख 84 हजार 360 हैं, जिनमें महिला मतदाता 4 लाख 9 हजार 423 एवं पुरुष मतदाता 4 लाख 74 हजार 929 है. क्रिटिकल मतदान बूथ 288 बनाए गए हैं. मतदान दलों के लिए सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्टियों को लाने ले जाने के लिए साधनों की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष निगरानी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीनिधि ने बताया कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों को पूर्व में ही चिन्हित कर लिया गया है. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी. 


सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान कराया जाएगा. इसके अलावा ऑब्जर्वर, मोबाइल पार्टी लगातार पेट्रोलिंग करेंगी. उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निडर एवं भय मुक्त संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पोलिंग बूथ पर जानें से पहले पास रखलें ये दस्तावेज,मतदान से पहले जानें काम की बातें


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: राजस्थान की इस सीट में त्रिकोणीय मुकाबला, कैलाश बोले- बॉर्डर की सीट विरोधी जीते तो पाकिस्तान में फूटेंगे पटाखे