बसेड़ी: सरमथुरा कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद, दो दुकानों में दिया चोरी की वारदात को अंजाम
Baseri News: धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में चोरों ने बर तिराहे के पास दो अलग-अलग दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
Baseri: धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में चोरों ने बर तिराहे के पास दो अलग-अलग दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने दोनों दुकानों से दुकान की शटर को एक तरफ से तोड़कर हजारों रुपए का माल पार किया है. दोनों दुकानों में चोरी की सूचना सरमथुरा थाना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
साथ ही पीड़ित इलेक्ट्रिकल दुकानदार संजय कुशवाह पुत्र सरवन लाल कुशवाह गांव छतरीपुरा सरमथुरा ने बताया रोज की तरह वह अपनी दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था तभी रविवार सूचना मिली कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान से शटर को एक तरफ से तोड़कर चोरी कर ली गई है, जिसपर पीड़ित दुकानदार ने मौके पर जाकर देखा तो दुकान से दो कॉपर से भरे कट्टे लगभग 50 किलो छः बार्निग टयर (कॉपर), आर्मिचर और फील्ड सहित अन्य सामान दुकान से गायब मिला.
वहीं पास में ही स्थित किराना स्टोर संचालक पप्पू खान पुत्र बुंदू खान निवासी सरमथुरा की दुकान से चोरों ने बादाम के पैकेट काजू के पैकेट सिगरेट के बंडल सहित हजारों रुपए के सामान को पार किया है. घटना की सूचना दोनों दुकानदारों द्वारा पुलिस को दे दी गई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
Reporter: Bhanu Sharma
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः