Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसेड़ी में सिंचाई विभाग द्वारा आंगई बांध से सिंचाई के लिए पानी कुछ दिन पूर्व छोड़ा गया है, लेकिन बसेड़ी क्षेत्र में सीपेज की समस्या के चलते खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे किसान की खेती बर्बाद हो गई है, जिससे किसान परेशान है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही किसान पूरन सिंह ने बताया कि सीपेज की समस्या के चलते 50-60 बीघा में पानी भर चुका है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है. किसान महबूब खान ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा सीपेज की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. सीपेज की समस्या को रोकने की मांग की है. 


आपको बता दें कि किसान हबीब खान ने बताया कि हमें सिंचाई में दिक्कत आ रही है 2 बीघा जमीन है, जिसमें पानी भरा हुआ है. किसानों का कहना है कि उनके पास उतना ही खेत है, जिसमें वह अपने खाने के लिए अनाज पैदावर करते हैं. पूर्व में बाजरे की फसल नष्ट हो गई और अब जलभराव से वह फसल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनके सामने परिवार को चलाने का संकट खड़ा हो गया है. किसानों ने नहर के बगल में नाला निर्माण अथवा पाइप डलवाने की मांग की है, जिससे जलभराव नहीं हो.


Reporter: Bhanu Sharma


 


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच


Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?


Exclusive: एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ी अपनी जिंदगी, कहा- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा