Dholpur News: बसेड़ी में सीपेज की समस्या से खेतों में भरा पानी, किसान अब हो रहे परेशान
Baseri News: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसेड़ी में सिंचाई विभाग द्वारा आंगई बांध से सिंचाई के लिए पानी कुछ दिन पूर्व छोड़ा गया है, जिससे लोगों को अब परेशानी हो रही है..
Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसेड़ी में सिंचाई विभाग द्वारा आंगई बांध से सिंचाई के लिए पानी कुछ दिन पूर्व छोड़ा गया है, लेकिन बसेड़ी क्षेत्र में सीपेज की समस्या के चलते खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे किसान की खेती बर्बाद हो गई है, जिससे किसान परेशान है.
साथ ही किसान पूरन सिंह ने बताया कि सीपेज की समस्या के चलते 50-60 बीघा में पानी भर चुका है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है. किसान महबूब खान ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा सीपेज की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. सीपेज की समस्या को रोकने की मांग की है.
आपको बता दें कि किसान हबीब खान ने बताया कि हमें सिंचाई में दिक्कत आ रही है 2 बीघा जमीन है, जिसमें पानी भरा हुआ है. किसानों का कहना है कि उनके पास उतना ही खेत है, जिसमें वह अपने खाने के लिए अनाज पैदावर करते हैं. पूर्व में बाजरे की फसल नष्ट हो गई और अब जलभराव से वह फसल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनके सामने परिवार को चलाने का संकट खड़ा हो गया है. किसानों ने नहर के बगल में नाला निर्माण अथवा पाइप डलवाने की मांग की है, जिससे जलभराव नहीं हो.
Reporter: Bhanu Sharma
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः