Baseri:  धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा में सरमथुरा उपखंड के चकैयापुरा गांव में नदी में गिरने से महिला की हुई मौत के मामले में ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर उनको जिला प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसी हादसे में पीड़ित परिवार से मिलने एससी आयोग अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से भी विधायक बैरवा को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. जिस पर विधायक बैरवा ने मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर परिवार के सदस्यों के लिए पालनहार योजना एवं सरकारी योजनाओं के लाभ जल्द से जल्द दिलवाने के निर्देश दिए


इस मौके पर बैरवा ने कहा कि एस्टीमेट बनवाकर जल्द ही चकैयापुरा गांव वाली रपट पर पुल निर्माण करवाया जाएगा और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलवाने का भी आश्वासन दिया. इस मौके पर कार्यवाहक एसडीएम राधेश्याम मीणा , तहसीलदार उत्तम चंद बंसल , विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आर डी मीणा , थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा , रामस्वरूप मीणा , बीरबल मीणा , संजय अग्रवाल सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.


Reporter- Bhanu Sharma


 


खबरें और भी हैं...


सरकार का दावा 85 फीसदी डॉक्टर्स काम पर लौटे, डॉक्टर्स का कहना हड़ताल जारी, इमरजेंसी का भी बहिष्कार


Dungarpur News : प्रेमिका ने सिमरन बनने से किया इनकार, प्रेमी ने किया रेप और चुन्नी से दबा दिया गला


राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस मिली जुली का खेल खेल रहे हैं, RLP 2023 चुनाव में सबक सिखाएगी- हनुमान बेनीवाल


'घूस मांगी तो पटाखे फोड़ेगी ACB, ये दिवाली बिना घूस वाली', त्योहारी सीजन में सौदागर की इन नंबरों पर करें शिकायत