Baseri : सरमथुरा राजपूत समाज की नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ, भोला सिंह जादौन बने अध्यक्ष
बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में सरमथुरा राजपूत समाज की बैठक, रावर पैलेस में ठाकुर सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
Baseri : राजस्थान के धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में सरमथुरा राजपूत समाज की बैठक रावर पैलेस में ठाकुर सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें वर्तमान अध्यक्ष ने व्यस्तता के चलते अध्यक्ष पद छोड़ते हुए भोला सिंह जादौन महारपुर को अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर ददरौनी, झिरी, चांदपुरा, महारपुर, गोपालपुरा, सिरोना, गिरोनिया, खरौली, बीझौली के राजपूत सरदारों ने समर्थन करते हुए हर्ष व्यक्त किया.
इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए, राव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की महती आवश्यकता है. इसलिए हर माता-पिता का दायित्व बनता है कि अपने बच्चों का ध्यान शिक्षा की ओर आकर्षित करें और साथ ही जो बच्चे शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं, उनका मनोबल बढ़ाएं और बालिका शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दें.