जब दो बेटे झूल गए फांसी पर तो मां बोली अब जीकर मैं क्या करुंगी? फिर..
एक नहीं तीन अर्थिंयां निकली हैं एक ही घर से. सुनने में जरूर अजीब लगा होगा पर ये सच है. यह घटना डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बौखला फला बरी गांव की है. जहां दो बेटों की मौत के बाद अब मां ने भी बेटों के गम में फांसी लगा ली है.
Dungarpur: जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बौखला फला बरी गांव में एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिछले तीन माह में महिला के दो बेटो ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. उसी गम के चलते अब मां ने अपनी जान दे दी. महिला का पति बाल कटवाने के लिए गया हुआ था. उसके जानें के बाद महिला ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बिछीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कई बार बोल चुकी थी कि अब जी कर क्या करुंगी?
बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बौखला फला बरी गांव निवासी प्रकाश विहात और उसकी पत्नी हकरी विहात अकेले रहते थे. प्रकाश विहात के 13 साल के लड़के अनिल विहात ने करीब 3 माह पहले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, इसके बाद करीब एक माह पहले प्रकाश के बड़े बेटे अजय ने भी अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. दोनों बेटो की मौत के बाद प्रकाश की पत्नी हकरी विहात सदमे में चल रही थी. हकरी ने अपने पति से कई बार कहा था की उसके दो बेटे चले गए हैं और अब वह जी कर क्या करुंगी? इधर शुक्रवार को सुबह 11 बजे हकरी का पति प्रकाश बाल कटवाने के लिए घर से बाहर गया था.
पुलिस मौके पर पहुंची
वहीं, जब प्रकाश वापस लौटा तो देखा की उसकी पत्नी हकरी घर में फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. पत्नी को फंदे से लटका देख प्रकाश के होश उड़ गए. प्रकाश ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी वहीं, बिछीवाड़ा थाना पुलिस को भी सूचना दी. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को फंदे से नीचे उतारकर बिछीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इधर पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को मामले की जानकारी दी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Reporter- Akhilesh Sharma
ये भी पढ़ें- Rajasthan Student Election: पैरों में गिरकर मांगे जा रहे वोट, कह रहे- अब आप ही भगवान
बड़ा झटका: गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, सोनिया गांधी को 5 पेज का भेजा इस्तीफा
अन्य न्यूज के लिए यहां क्लिक करें