डूंगरपुर: दिवाली पर 4 युवक चोर-चोर का हल्ला होने पर दौड़े, कुएं में गिरने से 1 की हुई मौत
Chaurasi: डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भिंडा गांव में लापता युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. युवक कल रात को अपने चार साथियों के साथ दोस्त से मिलने गया था. चोर-चोर का हल्ला होने पर चारों युवक वहां से दौड़े थे इस दौरान एक युवक कुएं में गिर गया, सुबह उसकी लाश मिली है.
Chaurasi: डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भिंडा गांव में लापता युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. युवक कल रात को अपने चार साथियों के साथ दोस्त से मिलने गया था. चोर-चोर का हल्ला होने पर चारों युवक वहां से दौड़े थे इस दौरान एक युवक कुएं में गिर गया, सुबह उसकी लाश मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रात को घर आने का निमंत्रण दिया था
डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की थाना क्षेत्र के भिंडा फला तलावडी निवासी धनराज पुत्र गंगाराम मीणा ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में धनराज मीणा ने बताया की दिवाली के दिन कल शाम को उनके गांव का ही रहने वाला प्रभु पुत्र पूजा ननोमा उसके घर आया था और रात को घर आने का निमंत्रण देकर गया था. जिसके तहत रात को धनराज, उसका बड़ा भाई जीवा, सुभाष व भूरा घोघरा चारों प्रभु के घर जाने के लिए निकले थे.
चोर-चोर का हल्ला होने पर अंधेरे में भागे
इस दौरान चारो गांव के धर्मा पुत्र हाजा ननोमा के घर के पास पहुंचे ही थे कि धर्मा ने अंधेरे में उन्हें चोर समझते हुए चोर-चोर का हल्ला कर दिया. चोर-चोर का हल्ला होने पर धनराज, जीवा, सुभाष और भूरा वहां से भागे. इस दौरान धनराज, सुभाष साथ भागे जबकि जीवा और भूरा अलग दिशा की तरफ भागे.
कुएं में मिला शव
इस दौरान धनराज और सुभाष अपने घर लौट आये लेकिन रात भर धनराज का बड़ा भाई जीवा रातभर घर नहीं लौटा. इधर सुबह धनराज जीवा को तलाशने के लिए भूरा के घर गया तो वहां पता चला की जीवा रात को उसके साथ आया ही नहीं. जिस पर वे सब जीवा को तलाशने के लिए निकले. इस दौरान रास्ते में एक कुंआ था जिसमें धनराज ने देखा तो उसके भाई जीवा के जूते कुएं में थे. जिस पर धनराज को उसके भाई जीवा के कुएं में गिरने का अंदेशा हुआ.
ग्रामीणों की मदद से कुएं में जीवा की तलाश की गई तो जीवा का शव मिला. सुचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया. वहीं पुलिस ने इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहा पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter-Akhilesh Shrama