डूंगरपुर में लूट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, 5 माह से चल रही थी तलाश
Dungarpur: डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक निजी कंपनी के डिलीवरी बॉय से लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी पिछले 5 माह से फरार चल रहा था. वहीं, मामले में पुलिस पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चूका है.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कोतवाली थाना थानान्तर्गत डूंगरपुर शहर के आकाशवाणी मार्ग पर 12 अक्टूबर 2022 को एक निजी कम्पनी के डिलीवरी बॉय माथुगामड़ा निवासी विनोद हड़ात के साथ लूट की वारदात हुई थी. पीड़ित विनोद हडात ने रिपोर्ट में बताया था कि 12 अक्टूबर को वह धम्बोला पार्सल डिलीवरी के लिए गया था.
वहां पर पार्सल डिलीवरी करते हुए शाम को डूंगरपुर शहर पहुंचा था. इधर पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.पूछताछ में और भी वारदाते खुलने की सम्भावना है.
विनोद को एक पार्सल शहर में आकाशवाणी केंद्र के पास जाना था. जिस पर विनोद आकाशवाणी केंद्र के पास पार्सल डिलीवरी करने गया. वहीं, पार्सल डिलीवरी करने के बाद विनोद लौट रहा था. इस दौरान पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए.उनमे से एक ने जेब से गन बाहर निकाली थी, वहीं बदमाशो ने गन पॉइंट पर विनोद से मारपीट की थी.
उसके पास से 10 हजार की नगदी व उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में दो बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी फरार चल रहा था. इधर कोतवाली थाना पुलिस ने फरार आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.पुलिस पूछताछ में और भी वारदाते खुलने की सम्भावना है.