Dungarpur: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कोतवाली थाना थानान्तर्गत डूंगरपुर शहर के आकाशवाणी मार्ग पर 12 अक्टूबर 2022 को एक निजी कम्पनी के डिलीवरी बॉय माथुगामड़ा निवासी विनोद हड़ात के साथ लूट की वारदात हुई थी. पीड़ित विनोद हडात ने रिपोर्ट में बताया था कि 12 अक्टूबर को वह धम्बोला पार्सल डिलीवरी के लिए गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहां पर पार्सल डिलीवरी करते हुए शाम को डूंगरपुर शहर पहुंचा था. इधर पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.पूछताछ में और भी वारदाते खुलने की सम्भावना है.


विनोद को एक पार्सल शहर में आकाशवाणी केंद्र के पास जाना था. जिस पर विनोद आकाशवाणी केंद्र के पास पार्सल डिलीवरी करने गया. वहीं, पार्सल डिलीवरी करने के बाद विनोद लौट रहा था. इस दौरान पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए.उनमे से एक ने जेब से गन बाहर निकाली थी, वहीं बदमाशो ने गन पॉइंट पर विनोद से मारपीट की थी. 


उसके पास से 10 हजार की नगदी व उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में दो बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी फरार चल रहा था. इधर कोतवाली थाना पुलिस ने फरार आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.पुलिस पूछताछ में और भी वारदाते खुलने की सम्भावना है.


ये भी पढ़ें- Old Pension Scheme: ओपीएस की बहाली को लेकर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड के बाद केंद्र सरकार भी बड़ी तैयारी में, क्या सुलझेगा पेंच