चौरासी: डूंगरपुर जिले के कुआं थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की बावड़ी निवासी बदाजी और उनकी कावुड़ी गांव में अलग घर में रहते थे. 3 जून को उनकी पोती वसुंधरा उन्हें खाना देने के लिए उनके घर गई थी. वहीं, खाना खिलाने के बाद वह वापस अपने घर लौट रही थी. इस दौरान उसे अपने दादा बदाजी के चिल्लाने की आवाज आई थी.  जिस पर वह दौड़ते हुए अपने दादा-दादी के पास पहुंची, तो उसकी दादी कावुड़ी लहुलुहान हालत में पड़ी हुई थी. वहीं, उसके प्राइवेट पार्ट व शरीर के अन्य हिस्सों से खून बह रहा था. दादी ने बताया था की पड़ोस में रहने वाला हुरजी पिता मावजी बामणिया शराब के नशे में उनके घर में आया था और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. जब बुजुर्ग महिला ने उसका विरोध किया तो हुरजी ने चाकू से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 यह भी पढ़ें- Indian Railways: बिजली के भरोसे नहीं अब सौर ऊर्जा से संचालित होंगे रेलवे स्टेशन, जानिए कौनसा होगा पहला स्टेशन


वहीं, उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ भी घुसा दिया. जिसके बाद उसे ब्लीडिंग शुरू हो गई. वहीं, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. इधर उपचार के दौरान बुजुर्ग की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने बावड़ी निवासी हुरजी पिता मावजी बामणिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. मामले में आरोपी फरार चल रहा था. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. इधर आज मुखबिर के जरिये आरोपी हुरजी के कडाना बेक वाटर के टापुओ में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने कडाना बैक वाटर क्षेत्र में दबिश दी और झाड़ियो में छिपकर बैठे आरोपी हुरजी को गिरफ्तार किया. थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें 


Reporter- Akhilesh Sharma