Rabri Devi Birthday: बिहार में नए साल के मौके पर जश्न का दौर जारी है. इसी बीच राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और आम लोग राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
Trending Photos
पटनाः Rabri Devi Birthday: बिहार में नए साल के मौके पर जश्न का दौर जारी है. इसी बीच राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और आम लोग राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. राबड़ी देवी के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ता कई तरह के उपहार लेकर पहुंचे.
इस दौरान राजद अध्यक्ष लालू यादव भी कार्यकर्ताओं को नए वर्ष की शुभकामना देते दिखे. एक कार्यकर्ता मछली लेकर राबड़ी आवास पहुंचा तो एक ने पांच फीट का लालटेन गिफ्ट के रूप में चुना. राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने पांच फीट का लालटेन उपहार स्वरूप भिजवाया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहारवासियों के लिए तेजस्वी ने लिखा पत्र, 2025 को लेकर करी ये बड़ी भविष्यवाणी
इस लालटेन को लेकर पहुंचे अफजर नवाब ने कहा कि इसे मुरादाबाद से विशेष रूप से बनवाकर मंगवाया गया है. कई लोग गुलदस्ता और मिठाई लेकर भी पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद के विधायक मुकेश रौशन पहुंचे और उन्हें नए साल एवं जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. इसके अलावा भी बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे. राबड़ी देवी का जन्म 1955 में गोपालगंज में हुआ था.
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी 25 जुलाई 1997 को बिहार की मुख्यमंत्री बनी थीं. वह तीन बार मुख्यमंत्री पद संभाला. मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल सिर्फ दो साल का रहा. दूसरे और तीसरे कार्यकाल में उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!