चौरासीः शराब तस्करी के मामले में फरार तस्कर गिरफ्तार, पिछले तीन माह से चल रहा था फरार
डूंगरपुर जिले की कुआं थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तस्कर पिछले 3 माह से फरार चल रहा था. वहीं, पुलिस उसके एक अन्य साथी को पहले ही गिरफ़्तारी कर चुकी है.
चौरासीः डूंगरपुर जिले के कुआं थाने के थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि 19 मई 2022 को थाना क्षेत्र से होकर गुजरात शराब तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर कुआं थाना पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र के दरियाटी में नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान एक कार को रुकने को इशारा किया गया, तो कार में से एक व्यक्ति उतरकर फरार हो गया. वहीं, कार की इस दौरान तलाशी ली गई तो कार में अवैध रूप से शराब के कार्टन भरे हुए थे.
जिस पर पुलिस की ओर से चालक से शराब परिवहन के दस्तावेज मांगे गए तो चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं थे. जिस पर पुलिस ने कार को जब्त किया और कार लेकर कुआं थाने लेकर आए. यहां पर पुलिस ने कार से शराब के 14 कार्टन बरामद किए और आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर नवाघरा चितरी निवासी महिपाल पुत्र भुरजी रोत को गिरफ्तार किया था.
वहीं, पूछताछ में महिपाल ने उसके साथ माविता निवासी बंशीलाल पुत्र भेमा डिन्डोर के होने की भी जानकारी दी थी जो की फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी बंशीलाल की भी तलाश कर रही थी. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था. इधर मुखबिर के जरिये पता चला की आरोपी बंशीलाल अपने गांव माविता आया हुआ है, जिस पर पुलिस ने उसके घर पर जाकर दबिश दो और आरोपी बंशीलाल को गिरफ्तार किया. इधर गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
Reporter- Akhilesh Sharma
ये भी पढ़ें- कोटा में रिश्तों का कत्लः चचेरे भाई ने अपने भाई के सीने में चाकू से किया ताबड़तोड़ वॉर, इस बात को लेकर था विवाद
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें