Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थानाधिकारी मणिलाल ने बताया की एक महिला ने एसपी ऑफिस में परिवाद दिया था.महिला ने बताया था की उसके देवर रूपसी पुत्र पूजा डामोर, पप्पू पुत्र पूंजा डामोर और दोनों देवरानी उस पर डायन का आरोप लगाते हुए 3 सितंबर को मनपुर गांव में एक महिला भोपे (तांत्रिक) के पास ले गए. भोपे ने महिला में से डायन निकालने के नाम पर जलते दिए से उसके हाथ जला दिए. जबकि देवर और देवरानी ने उसे कसकर पकड़ रखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 चिल्लाने पर बाहर बैठा हरीश दौड़कर आया और बीच बचाव किया.वहीं, महिला के परिवाद पर रामसागड़ा थाना पुलिस ने कल बुधवार को केस दर्ज कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया की मामले में जांच करते हुए आरोपी देवर रूपसी डामोर मीणा और पूंजा डामोर मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. तीन महीने पहले रूपसी के खेतो में बोरवेल खुदवाया.


उस समय बोरवेल से पानी नही आया.इस पर देवर और उसके परिवार के लोग भाभी को डायन बताकर आरोप लगाने लगे. इसके बाद भाभी के हाथ जलाने की घटना हुई. फिलहाल पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें- खड़गे की दो टूक- राजस्थान में अभी गहलोत ही कप्तान, BJP और परिवारवाद पर ये बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष