Dungarpur : डूंगरपुर नगर परिषद चुनाव के डेढ़ साल बाद स्वायत्त शासन विभाग ने डूंगरपुर नगरपरिषद में कमेटियों की घोषणा कर दी है. सभी 10 में से प्रमुख कमेटियों में भाजपा के पार्षदों को अध्यक्ष एवं सदस्य बनाया गया है. जबकि कुछ कमेटियों में कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों को भी जगह मिली है. इसमें भाजपा पार्षद पंकज जैन को निर्माण कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान सरकार के निदेशक और संयुक्त सचिव ह्रदयेश कुमार शर्मा की ओर से जारी पत्र में डूंगरपुर नगर परिषद के कमेटियों में अध्यक्ष ओर सदस्यों का गठन किया गया है. सबसे खास निर्माण समिति में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज जैन को अध्यक्ष बनाया है. हिना जोशी, जितेंद्र भोई, कैलाश यादव को सदस्य बनाया है. वही कार्यपालक समिति में धनपाल जैन समेत भरत जोशी, भावना कुंवर राव, राकेश पंचाल के साथ सभापति, उपसभापति, विपक्ष के नेता को सदस्य बनाया है.


उद्यान समिति में अध्यक्ष नीलू रोत, सदस्य उपसभापति सुदर्शन जैन, मोहनलाल नागदा, सरोज जोहियाला, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति में अध्यक्ष राजीव चोबीसा, अशोक चौबीसा, बृजेश सोमपुरा, रवि जादू, सलमा बानो, लोकवाहन समिति में अध्यक्ष मोहनलाल यादव, सदस्य लीला देवी डामोर, राजेश रोत, पायल बांसड, भूपेश सुथार को बनाया है. इसके अलावा अपराधो का शमन और समझौता समिति में अध्यक्ष गौरव कंसारा, सदस्य कांतिलाल कोटेड, होजेफा लोखंडवाला, जवाहर लोहार, धर्मिष्ठा श्रीमाल, नियम और उपविधि समिति में अध्यक्ष हुमेर बानो, सदस्य नरेश यादव, भानू सेवक, नीलम जैन, डायालाल, कच्ची बस्ती सुधार समिति के अध्यक्ष शहनाज, सदस्य शार्दुल सिंह राठौड़, नितिन चौबीसा, यूनुस मेवाफरोश, मानशंकर कटारा, वित्त समिति में अध्यक्ष महालक्ष्मी कोटडिया, सदस्य सूर्यसिंह राठौड़, दिलावर खा, गोपाल गांधी, जयेश लोदावरा, विद्युत एवं रोशनी समिति में अध्यक्ष बाबूलाल श्रीमाल, सदस्य इंद्रा जैन, फरजाना, प्रियंका रोत, इकबाल सैयद को बनाया है. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास गरीबी उन्मूलन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन व्यवस्था समितियो के गठन के प्रस्ताव निदेशालय को भेजे गए है.


Reporter- Akhilesh Sharma


ये भी पढ़े...


जोड़ों के दर्द से राहत के ये आसान तरीके जान लेंगे, तो नहीं होंगे सर्दियों में परेशान


राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फिर पहनी 51 हजार की माला, विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि गंदे पानी में चल कर बताओ