बैंक कार्मिक ने महिलाओं के साथ किया 2.96 लाख का घपला, ऐसे हुआ खुलासा
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र बैंक फिल्ड ऑफिसर के खिलाफ सागवाड़ा थाने में गबन का मामला दर्ज हुआ है.
Sagwara: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र बैंक फिल्ड ऑफिसर के खिलाफ सागवाड़ा थाने में गबन का मामला दर्ज हुआ है. आरोपी बैंक फिल्ड ऑफिसर ने सागवाड़ा क्षेत्र की 42 महिला सदस्यों से लोन की 2 लाख 96 हजार की राशि वसूल कर बैंक में जमा नहीं करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाने के थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक के ब्रांच मैनेजर जयपुर के मंडावरी निवासी धनराज पुत्र गोपाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में ब्रांच मैनेजर ने बताया कि बैंक के फिल्ड ऑफिसर महिलाओं को लोन देने और उनकी किस्त के संग्रहण का कार्य करते है.
ब्रांच में फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत टोंक के कासिर निवासी दिलीप पुत्र पद्मप्रकाश मीणा ने पद का दुरूपयोग करते हुए फिल्ड से किस्त के कलेक्शन की राशी ब्रांच में जमा नहीं करवाई है. साथ ही कुछ ऋण सदस्यों से झूठ बोलकर बड़ा ऋण स्वीकृत कराने का झांसा देकर उनके ऋण की शेष राशी भी नगद ले ली है. महिला सदस्यों की किस्त नहीं आने पर सेंटर की बैठक ली गई, तब सदस्यों ने बताया कि सभी ने अपनी-अपनी किस्त समय पर दे दी है.
वहीं कुछ महिला सदस्यों ने पूछा कि बड़ा ऋण कब तक आएगा. इस पर बैंक को धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ और उक्त मामला उच्चाधिकारी और ओडिट विभाग को देने और जांच किए जाने पर महिला सदस्यों से दिलीप कुमार मीणा के द्वारा राशी वसूलना पाया गया. ओडिट विभाग ने 12 सेंटर के 42 सदस्यों का दो लाख 96 हजार 816 रुपये के गबन का मामला प्रमाणित हुआ, फिलहाल बैंक के ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter: Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ें -
Sagwara : प्रशासन शहरों के संग अभियान का दूसरा चरण, कलेक्टर ने ली बैठक
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें