Chain Snatching In Dungarpur: स्नैचर्स गैंग का आतंक, खेत से घर लौट रही महिला को बनाया शिकार
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के देवल ख़ास निवासी कंकू पत्नी नगजी पाटीदार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में कंकू ने बताया की आज सुबह वह खेतो में गई थी वहां से चारा लेकर वापस आते समय रास्ते में बाइक पर 3 बदमाश आया और उसके गले से डेढ़ तोले की सोने की चेन तोड़ ली.
Chain Snatching, Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवल ख़ास में एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है. खेत से चारा लेकर लौट रही महिला से गले से बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाश डेढ़ तोले की सोने की चेन तोडकर फरार हो गए. इधर पीड़ित महिला ने सदर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के देवल ख़ास निवासी कंकू पत्नी नगजी पाटीदार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में कंकू ने बताया की आज सुबह वह खेतो में गई थी वहा से चारा लेकर वापस अपने घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में बाइक पर 3 बदमाश आये. तीनों बदमाशो ने मुह पर कपडा बांध रखा था. इसके बाद तीनों में एक बदमाश उसके पास आया और उसके गले से डेढ़ तोले की सोने की चेन तोड़ ली.
ये भी पढ़ें- अजमेर में कुत्ते के साथ बदसलूकी, अब पुलिस ने किया 3 दोस्तों को गिरफ्तार, जाने पूरा मामला
इधर, घटना के बाद महिला बहुत चिल्लाई भी लेकिन वही वारदात के बाद तीनो बदमाश वहा से फरार हो गए. वहीं इसके बाद पीड़ित महिला सदर थाने पहुंची और मामले की रिपोर्ट दी. थानाधिकारी ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है वहीं बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.