शादी समारोह के दौरान अपने पालतू कुत्ते को डीजे की धुन पर जबरन नचाना तीन युवकों को भारी पड़ गया पुलिस ने वीडियो के आधार पर शांति भंग में 3 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में पशु क्रूरता की शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी बताया है कि यूको से पूछताछ पर हुई बहस के चलते उन प
Trending Photos
Ajmer News : शादी समारोह के दौरान अपने पालतू कुत्ते को डीजे की धुन पर जबरन नचाना तीन युवकों को भारी पड़ गया पुलिस ने वीडियो के आधार पर शांति भंग में 3 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में पशु क्रूरता की शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी बताया है कि यूको से पूछताछ पर हुई बहस के चलते उन पर कार्रवाई की गई है.
श्रीनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार 4 मई 2023 को सोशल मीडिया पर कुत्ते को डीजे की धुन पर डांस कराने का वीडियो वायरल हुआ था इस वीडियो की जानकारी ली गई तो पता चला कि गांव नौलखा में शादी के दौरान तीन व्यक्तियों द्वारा कुत्ते को जबरदस्ती नचाते हुए यातना दी गई है. जिस पर डीजे की धुन पर स्वान को नचाते हुए यातना देने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी के लिए टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
टीम ने वीडियो के आधार पर कुत्ते को यातना देकर जबरन परेशान करते हुए डांस करवाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव नौलखा निवासी शेर सिंह (23) पुत्र रामकरण, फूल सिंह (25) पुत्र हुकुम सिंह सहित राम सिंह (30) पुत्र उगम सिंह को शांति भंग में गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वीडियो 21 अप्रैल 2023 का है. कुत्ता मालिक शेर सिंह ने परिवार में शादी के दौरान अपने कुत्ते को यातना देकर बेरहमी से डीजे की धुन पर नचाया था. तीनों गिरफ्तार आरोपी मजदूरी करते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में किसी के द्वारा शिकायत दी जाएंगी तो तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
थाना प्रभारी ने बताया कि शांति भंग में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद वायरल वीडियो के संबंध में पूछताछ की गई तो तीनों ने अभद्रता करते हुए कुत्ते को पालतू बताया और कहा कि हम इसको चाहे जैसे नचाए इसमे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए . पुलिस के द्वारा समझाइश की गई लेकिन तीनों आरोपी आवेश में होकर वही बात दोहराने लगे जिसके बाद पुलिस के द्वारा शांति भंग में कार्रवाई की गई. वही अगर इस मामले की शिकायत मिलती है तो पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
6 महीने की है बात, राजस्थान में फिर से 2003 और 2013 जैसे होंगे हालात: वसुंधरा राजे
इस दिन आ रहा है RBSE 8वीं का रिजल्ट, फिर जारी होगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट Biggest Updates