Chaurasi by-election Result: चौरासी में राजकुमार रोत का फार्मूला या बीजेपी-कांग्रेस की रणनीति आई काम! कल होगा फैसला
Chaurasi by-election Result: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट हुए उपचुनाव के मतदान के बाद अब शनिवार मतगणना की जानी है. मतगणना की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. कल सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का फैसला कल आएगा. शहर के एसबीपी कॉलेज में कल होने वाली मतगणना में भाजपा, कांग्रेस, बीएपी सहित 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. एसबीपी कॉलेज में 16 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना पूर्ण होगी. इधर निर्वाचन आयोग के ओर से नियुक्त आब्जर्वर और डूंगरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी
डूंगरपुर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से चौरासी विधानसभा उपचुनावों की मतगणना शहर के सबसे बड़े श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में कल होगी. इधर मतगणना की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त आब्जर्वर के विवेकानंद, जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सैन ने आज एसबीपी कॉलेज पहुंचकर मतगणना स्थल का जायजा लिया. वहीं, तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
शनिवार को होगी वोटों की गिनती
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि कल 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना को लेकर 16 टेबल लगाए गए है, जहां पर कुल 18 राउंड में मतगणना के बाद रिजल्ट आएगा. प्रत्येक टेबल पर मतगणना के लिए 3-3 कार्मिकों को लगाया गया है. कुल 1 लाख 89 हजार 858 वोटों की गिनती की जाएगी.
लगातार 2 बार से राजकुमार रोत का दबदबा
चौरासी विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में है. इसमे भाजपा से कारीलाल ननोमा, बीएपी से अनिल कटारा, कांग्रेस से महेश रोत के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. चौरासी में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें 2 लाख 55 हजार 375 में से 1 लाख 89 हजार 858 में वोट डाला था. 74.34 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. इसमें 97 हजार 212 पुरुष कर 92 हजार 645 पुरुष ने वोटिंग की थी. चौरासी विधानसभा में राजकुमार रोत के विधायक से सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई थी. इस सीट पर लगातार 2 बार से बीटीपी और फिर बीएपी से राजकुमार रोत जीते है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में 180 करोड़ की लागत से बनेगी रोड, डिप्टी CM बोली- विकास हमारी प्राथमिकता
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!