Chorasi: जनरेटर में आग लगने के हादसे में झुलसे एक और बालक की मौत
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया की 9 सितंबर को मेवड़ा में गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में रखे जनरेटर में आग लगने से 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे.
Chorasi: डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के मेवड़ा गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान जनरेटर में आग लगने के मामले में झुलसे एक और बालक की मौत हो गई है. बालक का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में पिछले आठ दिनों से उपचार चल रहा था. वहीं हादसे में मृतकों की संख्या दो हो गई है. इधर बाइक व स्कूटी की टक्कर मामले में भी 8 दिनों से भर्ती एक युवती की भी आज मौत हो गई है.
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया की 9 सितंबर को मेवड़ा में गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में रखे जनरेटर में आग लगने से 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिसमें से 6 लोगों को रेफर किया गया था. जिनको मोडासा एवं अहमदाबाद में भर्ती करा गया था. जिसमें से अंकित पुत्र ईश्वर गुर्जर उम्र 4 साल का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में पिछले आठ दिनों से उपचार चल रहा था.
ये भी पढ़ें- बाड़मेर: जिला अस्पताल में दो करोड़ की लागत से लगी चार मशीनें, विधायक ने किया लोकार्पण
डूंगरपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई. इधर अहमदाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को गांव लाया गया, जहां उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. इससे 4 दिन पूर्व सचिन की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं हादसे में झुलसे तीन लोगों का मोडासा एवं एक दीया गुर्जर का अहमदाबाद में उपचार चल रहा है. इधर थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि 9 सितंबर को ही पीठ श्मशान घाट के पास में बाइक और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो गई थी. जिसमें पादेड़ी निवासी रोनिका पुत्री चेतन लाल लबाना उम्र 20 साल एवं उसकी सहेली घायल हो गए थे.
रोनिका का अहमदाबाद में ही एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. जिसकी भी उपचार के दौरान आज मौत हो गई है. जिसका शव भी आज गांव लाया गया जहां पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.