डूंगरपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने सुसराल पर जान से मारने का शक
Dunagrpur News: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के ददोडिया गांव में एक विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया. चार माह पहले माया की शादी हुई थी.
Dunagrpur News: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के ददोडिया गांव में एक विवाहिता का शव घर में संदिग्ध अवस्था में मिलने पर सनसनी फैल गई. विवाहिता का शव घर के फर्श पर पड़ा हुआ था. वही उसके गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था . बता दें कि चार माह पहले ही मृतका की शादी हुई थी. इधर, पीहर पक्ष ने बेटी की मौत पर ससुराल पक्ष पर संदेह जताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ेः Rajasthan Chunav date Live: राजस्थान में आज चुनाव की घोषणा! 23 नवंबर को मतदान, 03 दिसंबर को नतीजे
मामले की जांच कर रहे डूंगरपुर जिले की सदर थाना पुलिस के अनुसार गंधवा के रहने वाली 21 वर्षीय माया की शादी चार माहीने पहले सदर थाना क्षेत्र के ददोडिया गांव के रहने वाले राजू अहारी से हुई थी। आज माया का पति राजू और सास घर से मंदिर गए हुए थे। कुछ देर बाद जब वो घर लौटे तो घर के अंदर माया फर्श पर पड़ी हुई थी। रस्सी का एक फंदा उसके गले में बंधा हुआ. वही रस्सी का एक टुकड़ा ऊपर लटका हुआ था.
यह भी पढ़ेः Rajasthan Election: राजस्थान में चुनाव की घोषणा के बाद अशोक गहलोत का पहला बड़ा बयान, की ये बड़ी अपील
घटना की सूचना पर लोगो की भीड़ जमा हो गई वही पुलिस भी मौके पर पहुंची. वही घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दी। पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ेः Rajasthan Election: राजस्थान में चुनाव की घोषणा के बाद अशोक गहलोत का पहला बड़ा बयान, की ये बड़ी अपील