मोडासा गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में आग से Dungarpur के 4 मजदूरों की मौत, मचा हाहाकार
गुजरात के मोडासा में गुरुवार शाम के समय एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फेक्ट्री में आग लगने से पटाखों में विस्फोट होने लगा. एक के बाद पटाखों के धमाकों से पूरा क्षेत्र गूंजने लगा. फैक्ट्री में आग लगने से डूंगरपुर जिले के 4 मजदूरों की मौत हो गई.
Chaurasi, Dungarpur News: डूंगरपुर जिले से सटे पड़ोसी राज्य गुजरात के मोडासा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से डूंगरपुर जिले के 4 मजदूरों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मृतक के गांव में भी मातम का माहोल है. वहीं चारो के शव गुजरात पुलिस ने मोडासा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
गुजरात के मोडासा में गुरुवार शाम के समय एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फेक्ट्री में आग लगने से पटाखों में विस्फोट होने लगा. एक के बाद पटाखों के धमाकों से पूरा क्षेत्र गूंजने लगा. वहीं पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों को बाहर निकलकर भागने का समय भी नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- रामप्रसाद मीणा मौत मामला: 3 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, धरने पर जमा परिवार
पटाखा फैक्ट्री में आग ओर विस्फोट की वजह से बांसिया निवासी 21 वर्षीय अजय पुत्र खेमराज कोटेड, गेंजी निवासी 42 वर्षीय ललित पुत्र गैबीलाल ननोमा, गुंडलारा निवासी 21 वर्षीय हरीश गोदा ओर 25 वर्षीय रामलाल गोदा की मौत हो गई. मोडासा पुलिस ने चारों के शव मोडासा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए हैं. वहीं आज शुक्रवार को उनके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद उनके शवों को गांव लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के बाद किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, मची खलबली
परिवार में हाहाकार
घटना की खबर सुनने के बाद परिवार में मातम का माहौल है. परिवार के लोग भी मोडासा के लिए निकल गए हैं.