Dungarpur: डूंगरपुर जिले में 2 सीआई व 2 कांस्टेबल के ट्रैप होने के मामले में सख्त कार्रवाई व पुलिस की अवैध वसूली के विरोध में आज बाजार बंद रहें. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आव्हान पर दोपहर 12 बजे तक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हुए, पुलिस की कार्यशैली के विरोध में आक्रोश जताया, वहीं कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद एडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. गौरतलब है कि पुलिस द्वारा शराब ठेकेदारों को परेशान करके रिश्वत लेने के मामले में 16 जून को हुए ट्रैप हुए 2 सीआई व 2 कांस्टेबल के खिलाफ व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखते हुए, पुलिस की कार्यशैली के विरोध में अपना आक्रोश जताया. इधर बंद के तहत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आव्हान पर सभी व्यापारी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए, इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस की अवैध वसूली व ट्रैप हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और एडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन बताया की पुलिस द्वारा व्यापारियों पर गलत तरीके से परेशान व दबाव बनाकर अवैध रूप से वसूली की जा रही हैं, तीन दिन पहले हुई एसीबी की कार्रवाई उसी का उदाहरण हैं, जिसमें साफ़-साफ़ पता चलता हैं की पुलिस किस तरह से व्यापारियों को परेशान करके रिश्वत ले रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - खाकी शर्मसार: एसीबी की बड़ी कार्रवाई लाखों की रिश्वत के साथ पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार


ऐसे में चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने सीएम से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं.  इधर इस मौके पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के के गुप्ता ने बताया की उनकी उच्चाधिकारियों से बात हुई हैं जिसमें उच्चाधिकारियों ने उनकी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया हैं. वही इसके बाद भी यदि व्यापारियों को राहत नहीं मिलती है तो चैम्बर आने वाले समय में और भी बड़ा कदम उठाएगा.



Reporter- Akhilesh Sharma


 


अपने जिलें की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें