डूंगरपुर: फर्जी मार्कशीट देकर युवाओं से ठगी करने वाला कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के थानाधिकारी और जांच अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि महेंद्र सिंह पुत्र कालू सिंह डामोर निवासी सरथुना धंबोला ने 21 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया था.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले की सदर थाना पुलिस ने एएनएम और एसटीसी करने वाले युवाओ को फर्जी मार्कशीट देकर राशि ऐंठने वाले शहर के एक कोचिंग सेंटर संचालक को गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपी कोचिंग सेंटर संचालक पिछले 5 माह से फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के थानाधिकारी और जांच अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि महेंद्र सिंह पुत्र कालू सिंह डामोर निवासी सरथुना धंबोला ने 21 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें- आसपुर में युवक पर चाकू और भाले से जानलेवा हमला, लूट लिए 35 हजार
इस दौरान महेंद्र सिंह डामोर ने बताया था कि परिष्कार कोचिंग सेंटर डूंगरपुर के संचालक दिगपाल सिंह, महेश कलाल और अन्य ने एसटीसी की डिग्री दिलाने के बहाने उनसे रुपये ऐंठ लिए. फर्स्ट ईयर की ओरिजनल मार्कशीट देने के बाद सेकंड ईयर की फर्जी मार्कशीट दे दी. इस तरह कोचिंग सेंटर संचालक ने मिलकर धोखाधड़ी की और युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही
मामले की जांच करते हुए सीआई भवानी सिंह और उनकी टीम ने आरोपियो के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपियो का कोई सुराग हाथ नही लगा. इधर मुखबिर के जरिये कोचिंग संचालक दिगपाल सिंह के बारे में पुलिस को पुख्ता सूचना हाथ लगी, जिस पर सदर थाने की टीम ने आरोपी दिग्पाल सिंह पुत्र प्रतापसिंह सिसोदिया निवासी झिझनी उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया है. इधर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसमे कई खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस ने दी यह जानकारी
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
Reporter- Akhilesh Sharma