ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल की मौत, डीएसपी फूट-फूटकर लगे रोने, बोले- मेरा लाडला सिपाही था
अचानक कांस्टेबल किरीट भट्ट की तबियत बिगड़ गई. किरीट के हाथ पैर मुड़ने लग गए और जमीन पर गिरने जैसा हो गया. वहीं, पास में ही खड़े हेड कांस्टेबल सुशील कुमार और कांस्टेबल वसीम खान ने उसे देख पकड़ा.
Dungarpur: जिले के बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा शराब तस्करी करते ट्रक चालक को भगाने के मामले जांच के लिए डीएसपी के साथ पहुंचे कांस्टेबल की तबियत खराब होने से मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस महकमे के साथ ही परिवार के लोगो में भी गम का माहौल है. इधर कांस्टेबल की मौत के बाद उसकी 6 महीने के बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है.
मामले के अनुसार, बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर चौकी पुलिस ने 29 अगस्त को शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा था. मामले में एसपी ने शराब तस्करी कर रहे ट्रक चालक को भगाने के आरोप में 2 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया था. वहीं, मामले की जांच सागवाड़ा डिप्टी नरपतसिंह को दी गई थी. इसी के तहत सागवाड़ा डीएसपी नरपत सिंह बुधवार शाम को जांच के लिए रतनपुर पुलिस चौकी पहुंचे थे. उनके साथ कांस्टेबल किरीट भट्ट भी था. रतनपुर चौकी में पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज करने के बाद डीएसपी जाने की तैयारी कर रहे थे.
उसी समय अचानक कांस्टेबल किरीट भट्ट की तबियत बिगड़ गई. किरीट के हाथ पैर मुड़ने लग गए और जमीन पर गिरने जैसा हो गया. वहीं, पास में ही खड़े हेड कांस्टेबल सुशील कुमार और कांस्टेबल वसीम खान ने उसे देख पकड़ा. डीएसपी नरपत सिंह उसे अपनी ही कार से बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर गए. हालत नाजुक होने पर वहां से रेफर कर दिया. डूंगरपुर हॉस्पिटल में फिजिशियन डॉ आजेश डामोर ने काफी प्रयास किए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी और मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों के मृत घोषित करते ही डीएसपी नरपत सिंह भी फूट-फूटकर रोने लगे. डीएसपी बोले किरीट मेरा सबसे लाडला सिपाही था. वही किरीट के मामा, मौसा समेत परिवार के लोग पहुंच गए. मौसा ने बताया की किरीट के पिता की मौत के बाद वह उनके पास ही रहकर बड़ा हुआ है. किरीट की एक पत्नी और 6 महीने का बच्चा है. घटना की सूचना पर एसपी राशि डोगरा भी अस्पताल पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली. गुरुवार को शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.
Reporter- Akhilesh Sharma
डूंगरपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
राजस्थान में यहां शुभ होता है सांप का काटना, छूमंतर हो जाती है बीमारी
IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने शेयर की फोटोज, फैंस बोले- कितनी क्यूट हो...