डूंगरपुर: नवरात्रि पर्व की धूम, मिक्सअप गानों पर रातभर डांडिया का जमा रंग
डूंगरपुर जिले में शारदीय नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है. इधर, गरबा मंडलों में रात में गरबा डांडियां का उत्साह भी जबर्दस्त देखने को मिल रहा है.
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शारदीय नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है. इधर, गरबा मंडलों में रात में गरबा डांडियां का उत्साह भी जबर्दस्त देखने को मिल रहा है. शाम ढलते ही नवरात्रि चौक पर आकर्षक रोशनी के साथ गरबा शुरू हो जाते हैं.
बीती रात भी रातभर गरबा की धुनों पर युवा डांडिया के साथ नाचते रहे. डांडिया का ये उत्साह बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों तक देखने को मिला. इधर, आज अष्टमी पर देवीय मंदिरों, मठ पर दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.
शारदीय नवरात्रि के सात दिन हो गए है और आज अष्टमी मनाई जा रही है. इधर नवरात्रि को लेकर खासकर गरबा डांडिया का उत्साह देखते ही बनता है. शाम होते ही गरबा पांडाल आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन हो रहे हैं. अलग-अलग कपड़ों में सजे-धजे लोग मंदिर आकर सबसे पहले मातारानी के दर्शनों के बाद गरबा रास खेलते हैं. गुजराती गरबा की धुनों के साथ फिल्मी गीतों का मिक्सअप बने गानों पर रातभर डांडियो की खनक सुनाई देती है.
युवक और युवतियां अपनी अपनी टोलिया बनाकर घेरे में भी डांडिया खेलते नजर आते हैं. तीन ताली, सनेडो जैसे डांस पर खूब नाच रहे है. रातभर गरबा का उत्साह दिखने को मिल रहा है. शहर के फौज का बडला, फर्जीवाड़ा, सोनिया चोक, कंसारा चौक, हाउसिंग बोर्ड माताजी चौक, शास्त्री कॉलोनी में गरबों की धूम मची रही.
वहीं, आज सोमवार को अष्टमी को लेकर कई देवीय मंदिरों, मठ पर सुबह से भक्तो की भीड़ रही. मातारानी का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई. जिले के आशापुरा माता धाम, विजवामाता धाम, चामुंडा माता मंदिर पर अष्टमी को लेकर मेले का माहौल सा बना हुआ है. वहीं, कई मंदिरों मठ पर हवन कुंड ओर यज्ञ का आयोजन हो रहा है. इधर, दिनभर अष्टमी पर अनुष्ठान के बाद आज शाम को विशेष गरबा रास का आयोजन भी होगा.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढे़ंः
चांद की चांदनी में एक-दूजे के हुए IAS अतहर- कश्मीर की कली डॉ महरीन, देखें निकाह का पूरा वीडियो