Dungarpur: मंदिर में प्रसाद चढ़ाने निकला किसान रात को नहीं लौटा घर, सुबह नदी में तैरती मिली लाश
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में लापता किसान का शव नदी में तैरता हुआ मिलने पर सनसनी फैल गई. किसान 2 दिन पहले भुट्टे की फसल का मंदिर में भोग चढ़ाने के लिए घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था.
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में लापता किसान का शव नदी में तैरता हुआ मिलने पर सनसनी फैल गई. किसान 2 दिन पहले भुट्टे की फसल का मंदिर में भोग चढ़ाने के लिए घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि सुन्दरपुर गांव निवासी 60 वर्षीय किसान सत्तुराम डामोर सोमवार को भुट्टो की फसल पकने के बाद भगवान को भोग चढ़ाने के लिए गांव के मंदिर जाने के लिए घर से निकला था. लेकिन सत्तुराम शाम तक वापस अपने घर नहीं लौटा, जिस पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश भी की लेकिन उसका कही भी कोई सुराग नहीं लगा. आज सुबह सुंदरपुर की सापन नदी में गांव के बच्चे नहा रहे थे. नहाते समय बच्चों को पानी में एक शव तैरता दिखाई दिया, जिस पर बच्चों ने सरपंच पति शंकरलाल को नदी में शव होने की सूचना दी.
यह भी पढ़ें - UIDAI ने लागू किया नया नियम, अब केवल इन आधार सेंटर पर बनेंगे नए आधारकार्ड
सूचना पर शंकरलाल और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं सरपंच पति की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से निकलवाया. शव की पहचान लापता सत्तूराम के रूप में की गई और उसके बाद पुलिस ने सत्तूराम के परिजनों को सूचना दी. वहीं शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कई दिनों से AIIMS में थे भर्ती
दिल तो बच्चा है जी! बच्चों की स्लाइडिंग स्विंग पर फिसल रही थी चाची, बिगड़ा ऐसा बैलेंस कि...
मां के सामने बेटी और दामाद मनाते हैं सुहागरात, रात को सोती है साथ