Dungarpur: डूंगरपुर के आसपुर में एक शिक्षक को ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने का मामला सामने आया है. आसपुर थाना क्षेत्र के एक शिक्षक से उसके एक दोस्त और दो युवतियों द्वारा ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपए हड़पन लिये गए. पीड़ित शिक्षक ने आसपुर थाने में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपुर पुलिस उपाधीक्षक नोपाराम भाकर ने बताया कि लखन लाल मीणा पुत्र चिंरजी लाल मीणा हाल निवासी नागदा मोहल्ला ने थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें लखनलाल मीणा ने बताया कि रायकी निवासी जितेन्द्र सिंह राठौड़ से पिछले कई वर्षों से उसके अच्छे संबंध थे, इस दौरान दोस्ती का फायदा उठाते हुए जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने एक महिला शिवानी के साथ अनैतिक संबंधों का झूठा मुकदमा दर्ज कराने का डर दिखाकर 40 लाख रुपए हड़प लिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Adhar Devi Temple: 51 शक्तिपीठों में शामिल है माउंट आबू का यह मंदिर, गुप्त रूप में होती है माता की पूजा


पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि जितेंद्र ने नौकरी को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर 40 लाख रुपए किश्तों में वसूल किए. इस काम में शिवानी और एक और महिला ने उसका साथ दिया. इतना ही नहीं जितेन्द्र सिंह ने शिवानी और उसके परिवार जनों के साथ में मिलकर लखन लाल मीणा से 500 रूपए के स्टांप पर डरा धमकाकर लिखवाया गया. इस दौरान शिवानी ने भी झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर, उससे 8 लाख रुपए हड़प लिए, जबकि उसके साथ लखन लाल मीणा कोई भी संबंध नहीं थे.


इस दौरान शिक्षक ने सम्मान बचाने के लिए बैंकों से 17 लाख का लोन लेकर जितेंद्र सिंह को दिए. इधर पीड़ित शिक्षक की रिपोर्ट पर आसपुर थाना पुलिस ने जितेन्द्र सिंह राठौड़ पुत्र जोरावर सिंह राठौड, शिवानी बलवाड़ा पुत्री बदामीलाल बलवाड़ा और फाल्गुनी बलवाडा पुत्री बदामीलाल बलवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


Reporter - Akhilesh Sharma


यह भी पढ़ेंः 


Idana Mata Temple: खुले चौक में देवी करती है अग्नि स्नान, देखने वालों की होती है मनोकामना पूरी, आखिर क्या है चमत्कार


नागौर: श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो की मौत और कई गंभीर घायल


राजस्थान के इस गांव में 700 साल से नहीं बना कोई दो मंजिला घर, एक पत्नी से डरते लोग