Rajasthan News: डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से नगर परिषद की बेशकीमती जमीनों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को तोड़ने व हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान अतिक्रमियों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने समझाइश करते हुए उन्हें शांत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई
डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि डूंगरपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने नगर परिषद की बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसको लेकर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. नगर परिषद आयुक्त प्रभुलाल भाभोर के साथ नगर परिषद और कोतवाली पुलिस की टीम मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची. वसुंधरा विहार रोड पर अतिक्रमियों की ओर से बनाई गई पत्थरगढ़ी के साथ जमीन की नपती की गई. परकोटे के अंदर एक पक्का कमरा बनाया हुआ था, जिसमें बिजली कनेक्शन भी किया हुआ था. उसे तोड़ने के लिए परिषद ने पहले बिजली कनेक्शन कटा. 


बुलडोजर के बकेट के सामने आकर सो गई महिलाएं 
नपती के दौरान कुछ महिलाएं मौके पर पहुंच गई. नपती की जा रही जमीन को अपना बताते हुए विरोध जताया, लेकिन नगर परिषद ने नपती के बाद लोहे के गेट पर ताला लगा दिया. वहीं, कमरे का ताला तोड़कर उसमें एक बाइक और कुछ अन्य सामान को बाहर निकाल दिया. इसके बाद बुलडोजर से परकोटा तोड़ना शुरू कर दिया. वहीं, विरोध कर रही महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गई और अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई को रोकने का प्रयास करने लगी. महिलाएं दूसरे बुलडोजर के बकेट के सामने आकर सो गई, जिस पर महिला पुलिसकर्मियों ने आकर महिलाओं को हटाया. इसके बाद पहले परकोटा और फिर कमरे को तोड़ दिया गया. इसके अलावा नगर परिषद की टीम ने पातेला, माथुगामडा मार्ग पर से भी कई अतिक्रमण को हटाया. 


ये भी पढ़ें- Sirohi News: भालू का बढ़ता आतंक, महिला की मौत, ग्रामीणों में भारी दहशत