सागवाड़ाः कराडा में हरे पेड़ों की कटाई पर प्रशासन सतर्क, लकड़ियों से भरा ट्रोला जब्त
Sangwara news: डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के कराडा गांव में लकड़ी तस्करी के लिए हरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है. जिसे लेकर प्रशासन काफी सतर्क दिखा.
Sangwara news: डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के कराडा गांव में लकड़ी तस्करी के लिए हरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है. पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लकड़ियों से भरा एक ट्रोला जब्त किया है. वहीं मौके पर कटी हुई लकड़ियों का ढेर भी जब्त किया है . इस कार्रवाई को सागवाडा डिप्टी विक्रम सिंह, तहसीलदार डॉ रमेश चन्द्र वढेरा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है जब्त ट्रोला सरोदा थाने में रखवाया है वही लकडिया पंचायत को सुपुर्द की गई है.
मामले के अनुसार सागवाडा तहसीलदार डॉ. रमेश चन्द्र वढेरा को मुखबिर के जरिये सरोदा थाना क्षेत्र के कराड़ा गांव में लकड़ी तस्करी के लिए हरे पेड़ो की कटाई की सूचना मिली थी. इस पर तहसीलदार डॉ रमेश चंद्र ने सागवाडा पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह और सरोदा थाना पुलिस के साथ मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान कराडा गांव में धर्म कांटा के ठीक पहले ही काटे गए पेड़ों का डिपो बना रखा था. जहां पर ट्रोला भरा जा रहा था.
वहीं पुलिस की टीम को देखकर लोग वहां से फरार हो गए . टीम ने मौके पर लकड़ियो से भरे एक ट्रोले को जब्त किया है .मौके पर लगा रखें लकड़ियो के भंडार को भी जब्त किया है. तहसीलदार डॉ. रमेशचंद्र वढ़ेरा ने बताया कि कटी हुई लकड़ियाँ ज़ब्त कर संबंधित पंचायत को सौंप दी गई है | वही ट्रोले को जब्त कर सरोदा थाने में रखवाया गया है | इधर मामले की जानकारी वन विभाग को दी है |
पेड़ों की कटाई को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि आस पास के जंगलों से दिन रात बबूल की लकड़ियों की कटाई की जा रही है जिसका भंडारण यहां किया जा रहा था. रोज़ 2-3 ट्रक यहां से लकड़ियों के निकाले जा रहे थे. इधर, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में खनन माफ़िया भी सक्रिय हैं. बिना नंबर की एलएंटी मशीन और जेसीबी मशीनें दिन रात पहाड़िया खोद रही है.
ये भी पढ़ें- JDA Bulldozer: सुबह होते ही गरजने लगा जयपुर में जेडीए का बुलडोजर, गुर्जर की थड़ी पर बनी 5 मंजिला अवैध इमारत ध्वस्त