आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों ने किया जयपुर कूच, विभिन्न मांगों को लेकर कल होगा विशाल प्रदर्शन
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों ने आज जयपुर में कल होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने के लिए कूच किया. भारतीय मजदूर संघ की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी जैन के नेतृत्व में जिले से साढ़े तीन सौ आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी बसों के माध्यम से जयपुर के लिए रवाना हुई.
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों ने आज जयपुर में कल होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने के लिए कूच किया. भारतीय मजदूर संघ की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी जैन के नेतृत्व में जिले से साढ़े तीन सौ आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी बसों के माध्यम से जयपुर के लिए रवाना हुई. आंगनबाड़ी महिला कार्मिक राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार मांग कर रही है.
डूंगरपुर जिले की भारतीय मजदूर संघ की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी जैन ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिछले 45 वर्षों से सरकार के हर छोटे-बड़े राजकीय कार्यों में अपनी भूमिका निभाती आ रही है, लेकिन फिर भी उनके साथ सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के 36 प्रकार की सरकारी योजनाओं और कार्यों को धरातल तक पहुंचाने का कार्य करती आ रही है, लेकिन फिर भी उन्हें मजदूर के बराबर का वेतन भी प्राप्त नहीं हो रहा है, जिसको लेकर संगठन द्वारा सरकार और प्रशासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर मांगों को मनवाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. जिसके चलते कल जयपुर में आंगनबाड़ी महिला कार्मिकों का विशाल प्रदर्शन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - Weight Control Tips: डाइटिंग के चक्कर में न फंसे, तेजी से वजन घटाने के लिए ये 10 टिप्स आएंगे काम
उसी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए डूंगरपुर से 350 कार्मिक जयपुर के लिए रवाना हुई है. इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को राज्य कर्मचारी घोषित करने, वहीं राज्य कर्मचारी घोषित नहीं करने की स्थिति तक न्यूनतम 21000 मानदेय देने, ग्रेजुएटी पांच लाख और रिटायर के बाद 5000 प्रति माह देने सहित विभिन्न मांगों को सरकार से पूरा करने की मांग की गई है.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
देश की सबसे बड़ी पंचायत में किरोड़ी ने उठाया इस बड़े संकट का मुद्दा, कहा- खतरे में हम
Rajasthan : सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की अब संसद में भी उठी मांग, कहा- अशोक गहलोत को हटाओ
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह भरा जा रहा पानी! पंप मालिक ने दिया हैरान करने वाला जवाब