Rajasthan News: डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. पुलिस ने कंटेनर से 10 लाख की शराब बरामद करते हुए चालक सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. परचून के सामान की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी. फिलहाल, पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि जिले में एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा है. इसी अभियान के तहत बिछीवाड़ा पुलिस की ओर से राजस्थान - गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान एक कंटेनर को रुकवाया गया. कंटेनर में चालक सहित दो लोग थे. पुलिस ने कंटेनर में सामान के संबंध में जानकारी ली, तो चालक ने कंटेनर में परचून का सामान होना बताया, जिस पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में परचून के सामान की आड़ में शराब के कार्टन भरे हुए थे, जिस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया. वहीं, चालक सहित दो तस्करों को हिरासत में लिया. 



कंटेनर में अवैध शराब के 175 कार्टन मिले
पुलिस ने कंटेनर में रखे शराब के कार्टन की गिनती की, तो कंटेनर में अवैध शराब के 175 कार्टन मिले. पुलिस ने शराब और कंटेनर को जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम में चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया. जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में शराब को हरियाणा से भरकर गुजरात तस्करी करना बताया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.



ये भी पढ़ें- Crime News: सावधान! अलवर में साधु के वेश के घूम रहे हैवान, नशीली टॉफी खिलाकर मासूम.. 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!