लड़की के परिवारवालों ने शादी के लिए किया मना तो लड़के ने खा लिया जहर, कहा- नहीं जी पाऊंगा
Dungarpur News: राजस्थान में डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड के पास किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक ने चूहे मारने वाली दवाई खाकर अपनी जान दे दी. युवक अपने गांव की एक लड़की से प्रेम करता था. वहीं, लड़की के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया था, जिसके चलते वह अवसाद में चल रहा था.
Dungarpur News: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड के पास किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक ने चूहे मारने वाली दवाई खाकर अपनी जान दे दी. युवक अपने गांव की एक लड़की से प्रेम करता था. वहीं, लड़की के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया था, जिसके चलते वह अवसाद में चल रहा था. युवक उत्तरप्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है. वह अपने भाइयों के साथ डूंगरपुर में 3 साल से पीओपी का काम करता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना एसआई अमृतलाल ने बताया कि कृष्ण कुमार भारती निवासी भटुआ शंकर नगर थाना गैसड़ी जिला बलरामपुर उत्तरप्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया कि वह अपने भाई कुलदीप, संदीप, मंदीप ओर संजय के साथ 3 साल से डूंगरपुर में रहता है. वह डूंगरपुर में पीओपी (प्लास्टर ओर पेरिस) का काम करता है.
संदीप उसके गांव की एक लड़की से फोन पर बात करता था. लेकिन लड़की के परिवारवालों ने शादी करवाने से मना कर दिया. इससे संदीप डिप्रेशन में चला गया. इसके बाद वह गुमसुम रहने लगा. इस वजह से उसके कल बुधवार को चूहे मारने वाली दवाई खा ली. तबियत बिगड़ने पर उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान आज गुरुवार को उनकी मौत हो गई.
वहीं, घटना के बाद सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. जहां पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!