डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के डोजा गांव में एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था. वहीं आज सोमवार को उसके बीएसटीसी की परीक्षा भी थी. लेकिन उसके पहले ही छात्र ने खुदकुशी कर ली. पुलिस अब घटना को लेकर जांच कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसटीसी की तैयारी कर रहा था छात्र


डूंगरपुर जिले की वरदा थाना पुलिस के अनुसार  डोजा फला सेमलवा निवासी रतनलाल पुत्र मावाजी रोत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रतनलाल ने बताया की उसका 18 वर्षीय पोता अंकित कुमार पुत्र भगवती रोत फर्स्ट ईयर में पढ़ाई करता है. वहीं अंकित कुमार बीएसटीसी की तैयारी कर रहा था. आज सोमवार को उसके बीएसटीसी की परीक्षा होने वाली थी. 


कल रविवार शाम को अंकित घर में पढ़ाई कर रहा था. परिवार के सभी लोग काम से बाहर गए थे. बहु ललिता भी सामान लेने गई थी. शाम करीब 7 बजे वापस आए तो देखा अंकित कुमार घर के अंदर लकड़ी के पाट (बल्ली) से रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ था. वही फांसी लगाने के बाद रस्सी टूटने से नीचे गिर गया था. 



घटना के बाद परिवार के लोगों ने हल्ला मचाया. इस पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. निजी वाहन से उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए. लेकिन डॉक्टर ने भी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. वहीं आज सोमवार को दादा रतनलाल की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


ये भी पढ़ें-


सुसाइड का गढ़ बनता जा रहा राजस्थान का ये इलाका, अब 16 साल के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम


अब WhatsApp पर भी भेजी जा सकेगी HD फोटो और वीडियो, जानिए ये तरीका


कांग्रेस विधायक का बयान-, चुनावी साल में निकलेगी CM के साथ अध्यक्ष जी की भी कमी


आखिर क्यों अंतरिक्ष में भेजा गया था कुत्ता, जानिए उसके साथ क्या हुआ?