Dungarpur, Aspur: डूंगरपुर जिले में अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ आबकारी विभाग एक्शन में नजर आ रहा है. डूंगरपुर जिला आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमो ने दोवड़ा व साबला थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में दबिश दी. इस दौरान आबकारी टीम ने हजारों लीटर महुआ वाश व शराब की भट्टियों को नष्ट किया है. वहीं 20 लीटर महुआ शराब भी जब्त की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के जिला आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी बेणेश्वर मेले को देखते हुए अवैध हथकड़ शराब के निर्माण व बेचान को लेकर जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री व अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगाडिया ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद आबकारी विभाग की सागवाडा और डूंगरपुर की अलग-अलग टीमो का गठन किया गया. इधर आबकारी की अलग-अलग टीम ने दोवड़ा थाना क्षेत्र के कोलखंडा, खड़लई, साबला थाना क्षेत्र के बेणेश्वर धाम समेत आसपास के क्षेत्र में छापेमारी की. 


इस दौरान आबकारी टीम को कई जगहों पर भट्टियां बनाकर अवैध महुआ शराब बनाते हुए मिले. भट्टियों पर मटके और ड्रम लगाकर शराब बनाई जा रही थी. वही मटकों में अवैध महुआ को रखा गया था. इधर आबकारी टीम की कार्रवाई से महुआ शराब बनाने वालो में हड़कंप मच गया और मौके से फरार हो गए. इस दौरान आबकारी टीमो ने अलग-अलग गांवो में 8 हजार लीटर से ज्यादा महुआ वॉश को नष्ट किया है. वही शराब बनाने की 12 भट्टियां को भी नष्ट किया है. इधर आबकारी विभाग ने मौके से 20 लीटर तैयार महुआ शराब को भीबजब्त कर लिया है. डूंगरपुर आबकारी अधिकारी ने राणा प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर शराब बनाने वालो की तलाश शुरू कर दी है.