Dungarpur News: अनियंत्रित होकर फिसली बाइक, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
Dungarpur News: राजस्थान में डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के बामनियावाड़ा गांव में बीती रात एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक रात को अपने ससुराल से घर जा रहा था. पुलिस ने शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
Sagwara, Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के बामनियावाड़ा गांव में बीती रात एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक रात को अपने ससुराल से घर जा रहा था. पुलिस ने शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
मामले के अनुसार चितरी थाना क्षेत्र के नैनासावा निवासी पवन पुत्र भंवरलाल डामोर अपनी ससुराल धनगांव गया हुआ था. वही रात को वह वापस अपनी बाइक लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान बामनियावाड़ा के पास पवन की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई.
हादसे के बाद पवन गंभीर घायल हो गया. घायल को 108 एंबुलेंस से सागवाड़ा अस्पताल लाया गया. जहा डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया.
पढ़ें डूंगरपुर की एक और खबर
Dungarpur News: नगरपरिषद ने चलाया पीला पंजा, बेशकीमती जमीनों से हटाया अतिक्रमण
डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से नगर परिषद की बेशकीमती जमीनों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को तोड़ने व हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान अतिक्रमियों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने समझाइश करते हुए उन्हें शांत किया.
डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि डूंगरपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने नगर परिषद की बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसको लेकर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. नगर परिषद आयुक्त प्रभुलाल भाभोर के साथ नगर परिषद और कोतवाली पुलिस की टीम मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची. वसुंधरा विहार रोड पर अतिक्रमियों की ओर से बनाई गई पत्थरगढ़ी के साथ जमीन की नपती की गई. परकोटे के अंदर एक पक्का कमरा बनाया हुआ था, जिसमें बिजली कनेक्शन भी किया हुआ था. उसे तोड़ने के लिए परिषद ने पहले बिजली कनेक्शन कटा.