Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के देवसोमनाथ गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक होटल, 2 चाय नाश्ते की थड़िया में आग लगा दी. डूंगरपुर से पहुंची दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सक लेकिन तीनों जलकर खाक हो गए. इससे होटल संचालक को बड़ा नुकसान हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोवड़ा थाना क्षेत्र के देवसोमनाथ महादेव मंदिर के पास ही चौराहे पर कई दुकानें ओर थड़िया लगी हुई हैं. देवसोमनाथ निवासी अशोक पुत्र हरिलाल सेवक होटल चलाते है जबकि नरेश पुत्र धुला अहारी निवासी देवसोमनाथ ओर नाथू पुत्र गांगजी अहारी निवासी घोड़ी आमली चाय नाश्ते की थड़ी चलाते हैं. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान की वो शादी, जो प्राइवेट पार्ट्स की पूजा के बिना है अधूरी


शनिवार आधी रात को अज्ञात बदमाशों ने होटल ओर थडियों में आग लगा दी. इससे आग ओर धुंआ उठने लगा. ये देख रास्ते से जा रहे लोगों ने आपस कर होटल, थड़ी चलाने वालों को सूचना दी. गांव के लोग दौड़कर आए और आग बुझाने के प्रयास किए. दोवड़ा थाना पुलिस ओर डूंगरपुर से दमकल की गाड़ी भी आ गई. 


काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो गया. होटल के टीन शेड, नमकीन, वेफर्स, फ्रिज, टेबल समेत कई सामान जल गया, इससे भरी नुकसान हुआ है. वहीं, लोगों ने आग लगाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है.  


यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है समुद्र के पानी में कहां से आया इतना नमक?


पढ़िए राजस्थान की एक और खबर 
Alwar News: किशनगढ़ में आजाद कार्टन वर्क्स की दुकान में लगी आग, 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान


Alwar News: किशनगढ़ में शनिवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते मुख्य बाजार स्थित आजाद कार्टन वर्क्स की दुकान में आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग पड़ोस की दुकानों की छतों तक पहुंच गई. 


सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. वहीं, मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया. मामले की जानकारी पर पहुंचे अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राम प्रसाद चौधरी ने खुद मोर्चा संभाला दमकल की चार गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 


आगजनी की इस घटना में करीब 15 से 20 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. आजाद कार्टन वर्क्स में लगी आग में दुकान में रखे गड्ढे, रजाई और कंबल जलकर राख हो गए. शादियों और सर्दी के सीजन के चलते दुकान में फूल स्टॉक किया गया था. 


आग दुकान के पीछे बने गोदाम से शुरू होकर दूसरी मंजिल की छतों से होती हुई पड़ोसियों की दुकानों तक पहुंच गई. गनीमत रही कि दमकल के वाहन समय पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा और नुकसान हो सकता था. पड़ोस में रेडीमेड कपड़े और जूते चप्पल का शो रूम था. बरहाल आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.