सागवाड़ाः डूंगरपुर जिले के चितरी थाने के थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया की 10 दिसंबर की गांगजी पुत्र कालिया डामोर निवासी तंबोलिया ने एक रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया की उसकी 75 वर्षीय मां गंगा डामोर घर पर अकेली रहती है. जबकि वह और उसका छोटा भाई नानिया डामोर अलग घर में रहते है, 9 दिसंबर की रात को उसको मां खाना खाकर घर के पडसाल में सोई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रात के समय नकाबपोश बदमाशो ने गंगा के साथ मारपीट की. मां के नाक में पहना सोने का काटा निकाल लिया. मारपीट की वजह से कान से खून बहने लगे. इसके बाद नकाबपोश बदमाश भाग गए. लेकिन मां के चिल्लाने पर बड़ा बेटा गांगजी ओर छोटा बेटा नानिया डामोर दौड़कर आए.


 मां ने लूटपाट की वारदात बताई तो आरोपी बेटा नानिया भी नौटंकी करता रहा. बड़े बेटे गांगजी डामोर ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई तब भी आरोपी बेटा नानिया साथ रहा ओर मां के साथ हुई घटना को लेकर नाटक करता रहा. चितरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शूरू की. जांच में पुलिस को परिवार के लोगो पर ही संदेह हुआ. 


पुलिस ने बेटे गांगजी ओर नानिया डामोर समेत परिवार के लोगो से अलग अलग पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को छोटे बेटे नानिया डामोर पर संदेह हुआ लेकिन वह पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन जब सख्ती से पूछा तो उनके नकाब पहनकर मां से लूटपाट करने की वारदात कबूल कर ली. पुलिस ने मामले में आरोपी बेटे नानिया डामोर मीणा (45) को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सहयोगी एक नाबालिग को डिटेन किया है, पुलिस आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है.


रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा 


ये भी पढ़ें- राजस्थान के एक लाख बेरोजगारों को CM दें न्याय, BSTC, B.ED के अंतिम वर्ष छात्रों को REET की मुख्य परीक्षा में करें शामिल- नरपतराज मूढ़​