Dungarpur news: पंचायतीराज उप चुनाव 2023, कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव के चलते निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता लगी हुई है. इधर डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा की और से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है.
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव के चलते निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता लगी हुई है. इधर डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा की और से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है. कांग्रेस विधायक ने सुंदरपुर पंचायत के धुवालिया में आचार संहिता लगी होने के बाद भी कल सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इधर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले के जांच की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Dholpur news: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मियों की हड़ताल, जानिए पूरा मामला
पंचायतीराज उपचुनाव के तहत डूंगरपुर जिले में जिला परिषद के वार्ड संख्या 3 कनबा सीट पर 7 मई को मतदान होना है. इधर उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने प्रचार में लगे है. वही उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता लगी हुई है. लेकिन कल कांग्रेस से डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें- Pratapgarh: वनरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित प्रार्थीयों के लिए पैदल चाल का आयोजन, 30 प्रार्थी हुए शामिल
विधायक गणेश घोगरा ने कल सुंदरपुर पंचायत क्षेत्र में प्रचार के दौरान धुवालियां गांव में एक सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर दिया. इस सामुदायिक भवन का निर्माण विधायक मद से ही हुआ था. इधर इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. वही विधायक घोगरा द्वारा सामुदायिक भवन के उद्घाटन का वीडियो भी सामने आया है. इधर इस मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच करवाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Sri Ganganagar news: दो ट्रकों में आग लगने से मची अफरा-तफरी, जानें क्या थी आग लगने की वजह