डूंगरपुर: सरदार पटेल बोर्ड गठन की मांग को लेकर एकजुट हुआ पाटीदार समाज,निकाली रैली
डूंगरपुर न्यूज: सरदार पटेल बोर्ड गठन की मांग को लेकर पाटीदार समाज एकजुट हुआ. शहर में रैली निकालकर इस दौरान कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया.
डूंगरपुर न्यूज: डूंगरपुर जिले में पाटीदार, पटेल, डांगी समाज ने अन्य समाजों की तरह सरदार पटेल बोर्ड के गठन की मांग को लेकर डूंगरपुर शहर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. पाटीदार समाज ने नारेबाजी करते हुए सरदार पटेल बोर्ड का गठन करने की मांग रखी. वहीं जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
डूंगरपुर जिले के पटेल, पाटीदार और डांगी समाज के लोग शुक्रवार को इंडस्ट्रीज एरिया के सामने पाटीदार हॉस्टल पर एकत्रित हुए. स्वतंत्रता सेनानी भाणजी भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद पाटीदार समाज के लोग रैली के रूप में कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए. रैली नया बस स्टैंड से अस्पताल रोड होते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के पास पहुंचे.
रैली गांधी आश्रम होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची
सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद रैली गांधी आश्रम होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान समाज के लोग ने कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी के साथ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, रतनलाल पाटीदार, समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने कहा की पाटीदार समाज आज भी खेतीबाड़ी का काम करता है, जिससे उसकी आजीविका चलती है.
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
वहीं पाटीदार समाज पिछड़ा हुआ है. सरकार ने सभी समाज के विकास और उत्थान के लि
ये भी पढ़ें-
Belly Fat भी ना बढ़े और मीठे की तलब मिट जाए तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें
Amazon Sale में मिल रही है धमाकेदार छूट, रनिंग शूज से लेकर स्मार्ट टीवी, AC सब सस्ता
रक्षाबंधन पर बहन को दे सकते हैं ये गिफ्ट, जानिए 10 बजट फ्रेंडली ऑप्शन
Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में 1300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन
ए बोर्ड का गठन किया है. लेकिन पाटीदार सरकार के विकास के लिए आज तक कोई बोर्ड नही बनाया गया है. पाटीदार समाज ने सरदार पटेल बोर्ड का गठन करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.